Aadhaar card बनवाना हुआ बेहद आसान, मोदी सरकार ने इन लाखों लोगों को दिया ये बड़ा तोहफा
भारत सरकार ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अप्रवासी भारतियों (NRI ) के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. किसी भी NRI को अब अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए 180 दिन का इंतजार नहीं करना होगा. वे देश में आते ही अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे.
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने ये ऐलान किया है. (Dna)
शुक्रवार को केंद्र सरकार ने ये ऐलान किया है. (Dna)
भारत सरकार ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले अप्रवासी भारतियों (NRI ) के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है. किसी भी NRI को अब अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए 180 दिन का इंतजार नहीं करना होगा. वे देश में आते ही अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे.
भारत सरकार ने अप्रवासी भारतियों को दी बड़ी राहत
कोई भी अनिवासी भारतीय अब तत्काल अपना आधार कार्ड बनवा सकेगा. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर जाने से पहले इस केंद्र सरकार ने ये ऐलान किया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
इस मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि अप्रवासीय भारतीय (NRI) भारत आने पर आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे. इस नियम का फायदा सिर्फ उन अप्रवासी भारतियों को मिल सकेगा जिनके पास भारतीय पास्पोर्ट हो.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तुरंत लागू हो गई ये सुविधा
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार यह नियम अधिसूचना जारी होने की तारीख मतलब 20 सितंबर से ही प्रभावी माना जाएगा. ऐसे में कोई भी NRI 20 सितम्बर के बाद कभी भी अपना आधार कार्ड बनवा सकता है.
आधार बनने के ये होंगे फायदे
भारत सरकार के इस फैसले से अप्रवासी भारतियों को बहुत फायदा होगा. अब वे जब भी भारत आएं आसानी से अपना आधार कार्ड बनवा कर जहां भी जरूरत हो know your customer (KYC) के लिए इस आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे. साथ ही इसके जरिए वे अपना इनकम टैक्स रिटर्न भी भर सकेंगे.
06:22 PM IST