PF के पैसे से जुड़ी हर समस्या होगी दूर, EPFO ने दिया सभी सदस्यों को बड़ा तोहफा
एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (Employees' Provident Fund Organisation) अब हर महीने की 10 तारीख को 'निधि आपके निकट' नाम का एक कार्यक्रम चलाएगा. इस कार्यक्रम में आम जनता की परेशानियों को सॉल्व किया जाएगा.
EPFO ने 'NidhiApkeNikat' कार्यक्रम की शुरुआत की है.
EPFO ने 'NidhiApkeNikat' कार्यक्रम की शुरुआत की है.
EPFO Latest News: अगर आपको अपने पीएफ से जुड़ी कोई भी समस्या तो अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. EPFO अपने कर्मचारियों के लिए नई सेवा लेकर आया है. इस सेवा में आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा. बता दें कि एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड (Employees' Provident Fund Organisation) अब हर महीने की 10 तारीख को 'निधि आपके निकट' नाम का एक कार्यक्रम चलाएगा. इस कार्यक्रम में आम जनता की परेशानियों को सॉल्व किया जाएगा.
EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी
EPFO ने इस बारे में ट्वीट कर खाताधारकों को जानकारी दी है. ईपीएफओ ने अपने सब्सक्राइबर्स की समस्याओं को दूर करने और उन तक सीधे पहुंचने के लिए इस प्रोग्राम की शुरुआत की है. यह कार्यक्रम ईपीएफओ के कार्यालय में किया जाएगा. हर महीने की 10 तारीख को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसके अलावा अगर किसी कारण से 10 तारीख को छुट्टी होती है तो यह प्रोग्राम अगले दिन आयोजित किया जाएगा.
#EPFO conducts an interactive session called
— EPFO (@socialepfo) January 8, 2020
"#NidhiApkeNikat" on 10th of every month(on next working day in case of holiday)in all field offices to discuss your doubts and provide your feedback
Find the venue of #NidhiApkeNikat near you through #UmangApp as well as EPFO website pic.twitter.com/yVsLiTLhQX
135 रिजनल ऑफिस में शुरू होगा आयोजन
आपको बता दें कि यह कार्यक्रम ईपीएफओ के 135 रिजनल ऑफिसों में चलाया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत आप अपने सभी सवालों के जवाब इस प्रोग्राम में शामिल होकर ले सकते हैं. इसके साथ ही इस 'NidhiApkeNikat' कार्यक्रम में विभाग अपनी नई पॉलिसी और नियमों के बारे में भी ग्राहक को जानकारी देगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सिस्टम बनेगा बेहतर
बता दें कि इस 'NidhiApkeNikat' कार्यक्रम का मकसद अपने खाताधारकों की समस्या का समाधान करना है. इसके साथ ही अपने सिस्टम को बेहतर बनाना है. इस प्रोग्राम में कर्मचारी और एम्प्लॉइज दोनों ही पक्षों की बातों को रखा जाता है, जिससे कि सिस्टम में ट्रांसपेंरिंसी बनी रहती है.
दूर होंगी समस्याएं
इसके अलावा इस कार्यक्रम का मकसद खाताधारकों की शिकायतों को निपटाना है. इसमें आपके सवाल और आपकी परेशानियों को सुना जाएगा और उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा. सरकार की इस पहल से सिस्टम और खाताधारक दोनों को ही फायदा मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
साथ ही अगर आपकी समस्या का समाधान निधि आपके निकट कार्यक्रम के दौरान नहीं हो पाता है तो आपको एक एप्लीकेशन देनी होगी, जिसको आपको ब्रांच ऑफिसर को मार्क करना होगा. इसके बाद में ऑफिसर आपकी समस्या को समाधान करने के लिए आपको समय देगा. इसके अलावा अगर किसी कारण आपकी समस्या का समाधान नहीं मिलता है तो आपको महीने की 25 तारीख को एक्शन टेकेन रिपोर्ट दी जाएगी. इस रिपोर्ट में आपको सवाल का जवाब मिल जाएगा.
06:08 PM IST