कमाई का मौका! आज से खुल रहा है नया फंड; 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश, जानें डीटेल
Motolal Oswal Mutual Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल S&P BSE फाइनेंशियल्स एक्स बैंक 30 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal S&P BSE Financials ex Bank 30 Index Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Motolal Oswal Mutual Fund NFO: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने मोतीलाल ओसवाल S&P BSE फाइनेंशियल्स एक्स बैंक 30 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal S&P BSE Financials ex Bank 30 Index Fund) लॉन्च करने की घोषणा की है. यह S&P BSE फाइनेंशियल्स एक्स बैंक 30 टोटल रिटर्न इंडेक्स के कुल रिटर्न की रेप्लिकेटिंग/ट्रैकिंग करने वाली एक ओपन-एंडेड स्किम है. इस स्कीम का सब्सक्रिप्शन 14 जुलाई को खुल गया है.
आज से खुल रहा है NFO
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह न्यू फंड ऑफर (NFO) 14 जुलाई 2022 को खुलेगा और 22 जुलाई 2022 को बंद होगा. यह अपनी तरह का पहला पैसिव फंड होगा, जिसका उद्देश्य बैंकों को छोड़कर फाइनेंशियल सर्विसेज क्षेत्र में एक्सपोजर प्रदान करना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंडेक्स में S&P BSE 250 लार्ज मिडकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स के टॉप 30 नॉन-बैंकिंग वित्तीय स्टॉक शामिल होंगे, जिसमें मैक्सिमम स्टॉक वेटेज 15 फीसदी होगा. जून और दिसंबर में इंडेक्स को छमाही रिबैलन्स किया जाएगा. फिलहाल, इंडेक्स में हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों, एनबीएफसी, एक्सचेंज, एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, बीमा, कार्ड भुगतान और फिनटेक के स्टॉक शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मिनिमम 500 रुपये निवेश
म्यूचुअल फंड कंपनी के मुताबिक, NFO के दौरान निवेशक मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल्स में निवेश कर सकते हैं. निवेशक स्कीम की यूनिट फाइनेंशियल एडवाइजर या कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन कर खरीद-बेच सकते हैं. ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं, इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसमें रिटर्न की गारंटी नहीं होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
05:11 PM IST