Top 5 Banking funds: 1 साल में 58% तक मिला रिटर्न; निवेश करते हैं, तो चेक कर लें अपना पोर्टफोलियो
Top 5 Banking funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें इक्विटी सेगमेंट में एक कैटेगरी सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुल फंड्स की है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Top 5 Banking funds: शेयर बाजार में गिरावट हो या तेजी म्यूचुअल फंड निवेशक लगातार पैसा लगा रहे हैं. इक्विटी स्कीम्स में तो बीते डेढ़ साल से लगातार इनफ्लो बना हुआ है. म्यूचुअल फंड कंपनियों की अलग-अलग कैटेगरी में कई स्कीम्स हैं. इनमें इक्विटी, डेट, हाइब्रिड स्कीम्स शामिल हैं. अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स का रिटर्न भी अलग-अलग रहा है. इनमें इक्विटी सेगमेंट में एक कैटेगरी सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुल फंड्स की है. इस स्कीम्स में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न मिला है. अगर बैंकिंग फंड्स में टॉप 5 स्कीम्स को देखा जाए, तो बीते एक साल में निवेशकों को 58 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिला है.
Top 5 Banking funds का रिटर्न
Nippon India ETF Nifty PSU Bank BeES
निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी PSU Bank BeES ने बीते 1 साल में 58.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.58 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 10,000 रुपये है.
Kotak Nifty PSU Bank ETF
कोटक निफ्टी PSU बैंक ETF फंड ने बीते 1 साल में 57.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.57 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 10,000 रुपये है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UTI Nifty Bank ETF
UTI निफ्टी बैंक ETF ने बीते 1 साल में 19.77 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.20 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है.
Edelweiss ETF Nifty Bank
एडलवाइस ETF निफ्टी बैंक फंड ने बीते 1 साल में हर साल औसतन 19.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.19 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. जबकि मिनिमम SIP 500 रुपये है.
ICICI Prudential Nifty Bank ETF
ICICI प्रुडेंशियल निफ्टी बैंक ETF ने बीते 1 साल में 19.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में आज से 1 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी वैल्यू अब करीब 1.19 लाख रुपये हो चुकी है. इस स्कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च, NAV: 1 दिसंबर 2022)
ये भी पढ़ें... कम रिस्क में चाहते हैं फिक्स्ड इनकम, इस NFO में है मौका; जानिए हर डीटेल
क्या होते हैं सेक्टोरल फंड्स
सेक्टोरल म्यूचुअल फंड्स ऐसी इक्विटी स्कीम्स हैं, जो इकोनॉमी के किसी खास सेक्टर जैसेकि बैंकिंग, हेल्थकेयर टेलीकॉम, एफएमसीजी, फार्मास्युटिकल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) और इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि में निवेश करती हैं. इन स्कीम्स में रिस्क ज्यादा होता है. इसलिए सेक्टोरल म्यूचुअल फंड स्कीम्स उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जिनमें हाई रिस्क उठाने की क्षमता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि निवेशक सेक्टोरल फंड्स में निवेश का ऑप्शन चुनते हैं, उन्हें कम से कम 5 साल या इससे ज्यादा समय का निवेश टारगेट लेकर चलना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:18 PM IST