Small Cap Funds में निवेशकों का बूम-बूम धमाका, Mutual Funds ने इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक्स में की सबसे अधिक खरीदारी
Small Cap Funds में जनवरी में इक्विटी कैटिगरी में सबसे ज्यादा इन्फ्लो आया. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचु्अल फंड्स स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा Kalpataru Power Transmission, EPL Limited, Hindustan Copper जैसे स्टॉक्स में खरीदारी कर रहे हैं.
Small Cap Funds में निवेशकों का बूम-बूम धमाका दिख रहा है. स्मॉलकैप स्कीम्स में पैसों की बारिश हो रही है और निवेशक ताबड़-तोड़ निवेश कर रहे हैं. AMFI की तरफ से जनवरी महीने का जो डेटा शेयर किया गया है उसके मुताबिक, इक्विटी फंड स्कीम्स (Equity Funds Scheme) में कुल 12546.5 करोड़ रुपए का इन्फ्लो आया. इस कैटिगरी में ज्यादा निवेश स्मॉलकैप स्कीम्स (Small Cap Schemes) में किया गया. स्मॉलकैप फंड्स में बीते महीने कुल 2255.85 करोड़ का निवेश आया. एसआईपी की मदद से रिकॉर्ड 13856 करोड़ रुपए का निवेश (SIP in January) किया गया जो दिसंबर महीने में 13573 करोड़ रुपए था. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर म्यूचुअल फंड कंपनियां स्मॉलकैप की किन कंपनियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जता रहे हैं. जनवरी महीने के उनके टॉप-5 खरीदारी की पूरी डीटेल जानते हैं.
जनवरी में स्मॉलकैप कंपनियों की टॉप-5 खरीदारी
ICICI Direct की तरफ से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, असेट मैनेजमेंट कंपनियों ने जनवरी महीने में स्मॉलकैप कैटिगरी में सबसे ज्यादा Kalpataru Power Transmission में 3091 करोड़ रुपए की खरीदारी की. इसके बाद EPL Limited में 604 करोड़ रुपए, Hindustan Copper में 450 करोड़ रुपए, Jubilant Ingrevia में 347 करोड़ रुपए और Sula Vineyards में 261 करोड़ रुपए की खरीदारी की.
दिसंबर में स्मॉलकैप की टॉप-5 खरीदारी
TRENDING NOW
इन कंपनियों में दिसंबर महीने में भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की गई थी. टॉप-5 खरीदारी की बात करें तो Kalpataru Power Transmission में सबसे ज्यादा 2905 करोड़ रुपए, EPL Ltd में 561 करोड़ रुपए, Hindustan Copper में 341 करोड़ रुपए, Jubilant Ingrevia में 327 करोड़ रुपए और Sula Vineyards में 153 करोड़ रुपए की खरीदारी की गई थी.
जनवरी में इक्विटी फंड्स इन्फ्लो में 71.8% का उछाल
AMFI डेटा के मुताबिक, जनवरी महीने में इक्विटी फंड स्कीम्स (Equity FUnds) इन्फ्लो में 71.8 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और कुल 12546.5 करोड़ रुपए का निवेश किया गया. लगातार 23वें महीने इस कैटिगरी में इन्फ्लो दर्ज किया गया. इक्विटी फंड कैटिगरी में सबसे ज्यादा स्मॉलकैप फंड्स में निवेश आया. दिसंबर महीने की बात करें तो स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) में कुल 2244.77 करोड़ रुपए का नेट इन्फ्लो आया था, जबकि इक्विटी कैटिगरी का निवेश 7303.39 करोड़ रुपए रुपए था.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST