Small Cap Funds में आया सबसे ज्यादा निवेश, SIP ने तोड़े सभी रिकॉर्ड; ब्रोकरेज ने आपके लिए इन 5 फंड्स को चुना
दिसंबर महीने में इक्विटी फंड इन्फ्लो में 3 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. 380 स्कीम्स में कुल 7303 करोड़ का निवेश किया गया. इस कैटिगरी में सबसे ज्यादा Small Cap Funds में 2245 करोड़ निवेश किया गया.
म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से दिसंबर महीने का डेटा जारी किया गया है. इस डेटा पर गौर करेंगे तो कई बातों का पता चलता है. पहला, निवेशक SIP के जरिए निवेश पर फोकस कर रहे हैं. दिसंबर में 13500 करोड़ से ज्यादा की एसआईपी की गई. दूसरा, स्मॉलकैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश आया है. इक्विटी मार्केट के प्रदर्शन को लेकर निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव है. दिसंबर में निफ्टी में 4 फीसदी का करेक्शन आया. इसके बावजूद बीते महीने इक्विटी फंड निवेश में 3 गुना से ज्यादा उछाल दर्ज किया गया. इक्विटी फंड कैटिगरी के तहत 380 स्कीम्स में निवेश किया गया. निवेश का यह आंकड़ा 7303 करोड़ का रहा. डेट स्कीम से 21947 करोड़ निकाले गए.
Small Cap Funds में आया सबसे ज्यादा निवेश
निवेशकों ने इक्विटी फंड स्कीम्स में सबसे ज्यादा स्मॉलकैप फंड्स (Small Cap Funds) में निवेश किया है. स्मॉलकैप फंड्स में 2245 करोड़ का निवेश किया गया है. लार्ज कैप फंड्स से 26 करोड़ की निकासी की गई. नवंबर में लार्जकैप फंड्स से 1039 करोड़ की निकासी की गई थी. रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट में, AMFI के सीईओ एनएस वेंकटेश ने कहा कि स्मॉलकैप में अच्छा करेक्शन आया है. यही वजह है कि स्मॉलकैप फंड्स के प्रति निवेशकों का क्रेज बढ़ा है, क्योंकि NAV की वैल्युएशन अब काफी अट्रैक्टिव दिख रही है.
ब्रोकरेज ने इन 5 फंड्स को आपके लिए चुना
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने जनवरी महीने के लिए स्मॉलकैप फंड्स में आपके लिए 5 फंड्स को चुना है. इनके नाम हैं- 1) Nippon India Small Cap Fund - Growth 2) Edelweiss Small Cap Fund Regular Growth 3)Kotak Small Cap Fund - Growth 4) Tata Small Cap Fund Regular Growth और 5) ICICI Prudential Smallcap Fund Growth.
5000 की SIP 3 साल में 2.95 लाख बना
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nippon India Small Cap Fund का NAV इस समय 93.15 रुपए का है. छह महीने का रिटर्न 15.22 फीसदी, एक साल का रिटर्न 4.12 फीसदी, दो साल का 33.24 फीसदी, तीन साल का 32.9 फीसदी है. अगर बीते तीन सालों से इस फंड में हर महीने 5000 रुपए की SIP की जाती है तो आज उसकी वैल्यु 2.95 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 65 फीसदी होता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)
05:46 PM IST