₹500 से गोल्ड में शुरू कर सकते हैं निवेश, 21 फरवरी तक है मौका; जानें डीटेल
Mutual Fund NFO: जेरोधा गोल्ड ईटीएफ (Zerodha Gold ETF) में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. स्कीम की एक यूनिट की शुरुआती नेट एसेट वैल्यू (NAV) 10 रुपये होगी.
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO
Mutual Fund NFO: एसेट मैनेजमेंट कंपनी जेरोधा म्यूचुअल फंड (Zerodha Mutual Fund) नया गोल्ड ईटीएफ लेकर आया है. जेरोधा गोल्ड ईटीएफ (Zerodha Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन 16 फरवरी से खुल गया है और यह 21 फरवरी 2024 को बंद होगा. यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है. साथ ही यह आसान और कम लागत वाला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो सोने में निवेश करने में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. फंड हाउस का कहना है कि स्कीम का मकसद फिजिकल गोल्ड की घरेलू कीमतों के अनुरूप रिटर्न जेनरेट करना है.
₹500 से गोल्ड में करें शुरू निवेश
जेरोधा गोल्ड ईटीएफ (Zerodha Gold ETF) में मिनिमम 500 रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. स्कीम की एक यूनिट की शुरुआती नेट एसेट वैल्यू (NAV) 10 रुपये होगी. यह स्कीम आवंटन की तारीख से अगले 5 वर्किंग डे के भीतर बिक्री और खरीद के लिए दोबारा खुलेगी. इस फंड को NSE, BSE में 1 मार्च 2024 तक लिस्ट कर दिए जाने की उम्मीद है. लिस्टिंग के बाद जेरोधा गोल्ड ईटीएफ के यूनिट्स को सीधे एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है.
जेरोधा गोल्ड ईटीएफ स्कीम के मैनेजर श्याम अग्रवाल हैं. इस स्कीम के लिए फिजिकल गोल्ड की डोमेस्टिक प्राइस को बेंचमार्क माना जाएगा. इस ETF में एग्जिट लोड जीरो है, जबकि नियमों के अंतर्गत मैक्सिमम टोटल एक्सपेंस रेश्यो (TER) 1 फीसदी तक हो सकता है.
कौन कर सकता है निवेश
TRENDING NOW
म्यूचुअल फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं. साथ ही ट्रैकिंग एरर को एडजस्ट करने के बाद फिजिकल गोल्ड जैसे रिटर्न हासिल करने के लिए निवेश करना चाहते हैं. जेरोधा गोल्ड ETF का 95 से 100% फंड फिजिकल गोल्ड और सोने से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा. बाकी 0 से 5% फंड को डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश जैसे दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:34 PM IST