म्यूचुअल फंड में नहीं कर पाएंगे निवेश, कराना होगा फिर से KYC; जान लें नई शर्तें
अगर MF निवेशक ने आधार कार्ड और पैन कार्ड के इस्तेमाल से KYC करवाया है तो उसका स्टेटस Validated होगा. सिर्फ Validated status वाले लोग ही सभा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
Mutual Fund KYC Rules: म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों के लिये जरूरी खबर है. 1 अप्रैल, 2024 से Mutual Fund में KYC के नियम बदल गए हैं. अब आधार और पैन से KYC (Know Your Customer) करवाना जरूरी हो गया है. इन दोनों डॉक्यूमेंट से KYC अपडेटेड नहीं किया तो म्यूचुअल फंड अकाउंट फ्रीज़ भी हो सकता है. दरअसल, KYC के लिए OVD यानी ऑफिशियली वैलिड डॉक्युमेंट्स की लिस्ट अपडेट की गई है.
क्या है Mutual Fund KYC पर नियम?
अगर MF निवेशक ने आधार कार्ड और पैन कार्ड के इस्तेमाल से KYC करवाया है तो उसका स्टेटस Validated होगा. सिर्फ Validated status वाले लोग ही सभा म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. अगर बिना पैन या आधार, पासपोर्ट वोटर ID वगैरह आईडी के साथ KYC करवाया हुआ है तो निवेशक उसी फंड के साथ डील कर सकता है जिसके लिये KYC करवाया है, किसी दूसरे नये फंड के साथ नहीं. जिन निवेशकों ने बिना पैन या आधार के इस्तेमाल से KYC करवाया है तो उन निवेशकों का KYC status होगा KYC registered/ verified ऐसे निवेशकों के किसी नये फंड में निवेश करने के लिये फिर से KYC करवाना होगा.
अगर होल्ड पर है तो क्या करें?
अगर KYC status on hold है तो निवेशक का ईमेल, मोबाइल नंबर, KUC documents verified नहीं हैx. KYC on hold वाले निवेशक म्यूचुअल फंड में डील नहीं कर पायेंगे, न ही निवेश कर पायेंगे और न ही रिडीम. मतलब ऐसे इन्वेस्टर यूनिट्स नहीं बेच पाएंगे. उसी फोलियो नंबर में टॉप-अप भी नहीं कर सकेंगे. म्यूचुअल फंड में KYC वैलिडेशन करवाने की आखिरी तारीख है 30 अप्रैल, 2024. KYC स्टेटस निवेशक चेक कर सकते हैं www.CVLKRA.com पर.
कैसे चेक कर सकते हैं स्टेटस?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KYC Inquiry पेज में जाकर निवेशक अपने पैन नंबर से KYC status चेक कर सकते हैं. इसकी पेज पर निवेशक अपना KYC registered authorities मसलन CAMS, Karvy इत्यादि भी देख सकते हैं. अगर निवेशक का KYC validated नहीं है तो अपने KRA का वेबसाइट पर जाकर Pan Card और आधार कार्ड से status वैलिडेट कर सकते हैं.
शॉर्ट में जानें MFs KYC के नए नियम
क्या हुआ?
1 अप्रैल से बदले हैं म्युचुअल फंड में KYC नियम
- 'आधार' और पैन से KYC है तो Validated स्टेटस
- वैलिड डॉक्युमेंट्स लिस्ट में बदलाव का असर
- वैलिड लिस्ट से बैंक स्टेटमेंट, यूटिलिटी बिल बाहर
- अब 'आधार' और पैन से KYC करवाना जरूरी
- KYC वैलिडेशन की आखिरी तारीख 30 अप्रैल
- ऑनलाइन तरीके से करवा सकते हैं KYC
कौन कर सकता है ऑनलाइन KYC?
- जिनके 'आधार' और पैन लिंक्ड हैं
- जिनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है
- 'आधार' के जरिए ऑनलाइन एड्रेस वेरिफिकेशन
- दोबारा KYC के लिए एड्रेस वेरिफिकेशन जरूरी
- KYC स्टेटस www.CVLKRA.com पर चेक करें
- CAMS, Karvy जैसे KRA पर स्टेटस चेक करें
इनका ऑनलाइन KYC नहीं होगा
- अगर 'आधार' और पैन लिंक्ड नहीं है
- मौजूदा KYC में कोई स्पेलिंग गलत है
- ऐसी स्थिति में KRA ऑफिस जाना होगा
- KRA ऑफिस में फिजिकल फॉर्म से KYC
- KRA यानी KYC रजिस्ट्रेशन एजेंसी
KYC नहीं कराने पर क्या होगा?
- म्युचुअल फंड फोलियो फ्रीज हो जाएगा
03:04 PM IST