Mutual Fund Investment: रीटेल निवेशकों का हिस्सा बढ़ा, SIP से मिल रहा है जबरदस्त फायदा
Mutual Funds को लेकर रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन लगातार बढ़ रहा है. जनवरी में रीटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 9.4 फीसदी बढ़कर 23.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई. SIP में रिकॉर्ड उछाल से रीटेल निवेशक मजबूत हो रहे हैं.
Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. म्यूचुअल फंड एसोसिएशन AMFI की तरफ से जारी हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, रीटेल निवेशकों का पार्टिसिपेशन तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी इस साल जनवरी में 9.3 फीसदी बढ़कर 23.4 लाख करोड़ रुपए हो गई है. जनवरी, 2022 में म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 21.40 लाख करोड़ रुपए थी.
SIP में तेजी का मिल रहा है फायदा
आंकड़ों के अनुसार, संस्थागत संपत्तियों का मूल्य जनवरी, 2023 में कुछ कम होकर 17.42 लाख करोड़ रह गया है जो जनवरी, 2022 में 17.49 लाख करोड़ रुपए था. म्यूचुअल फंड उद्योग के लोगों का मानना है कि संपत्ति में बढ़त का मुख्य कारण SIP में वृद्धि है. एसआईपी ने लगातार चौथी बार इस साल जनवरी में 13,000 करोड़ रुपए के आंकड़े को छुआ.
जनवरी में 13856 करोड़ का SIP किया गया था
इसके अलावा, खुदरा निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के प्रति जागरूकता लाने के लिए AMFI ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी के जरिये प्रवाह बढ़कर जनवरी में 13,856 करोड़ रुपए रहा, जो दिसंबर में 13,573 करोड़ रुपए था.
जनवरी में म्यूचुअल फंड का प्रदर्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जनवरी 2023 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) में 12546 करोड़ रुपए का निवेश आया. इससे पहले दिसंबर 2022 में इक्विटी फंड्स में 7303 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ था. स्मालकैप और मल्टीकैप फंड्स में जबरदस्त निवेश देखने को मिला. इसके अलावा, SIP के जरिए रिकॉर्ड 13856.18 करोड़ रुपए का निवेश आया. दिसंबर में SIP इनफ्लो 13573.08 करोड़ रुपए था. जनवरी में इंडस्ट्री का टोटल असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 39.60 लाख करोड़ रुपए दर्ज किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:42 PM IST