Mutual Funds: निवेश के लिए फिर से खुला मोतीलाल ओसवाल का ये फंड, ₹500 से करें शुरुआत
Mutual Funds: मोतीलाल ओसवाल निफ्टी G-Sec मई 2029 इंडेक्स फंड में निवेशक 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
Mutual Funds: मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (MOAMC) ने अपना पहला टार्गेट मैच्योरिटी फंड, मोतीलाल ओसवाल निफ्टी G-Sec मई 2029 इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty G-Sec May 2029 Index fund) लॉन्च किया. यह ओपन-एंडेड टारगेट मैच्योरिटी स्कीम है जो निफ्टी G-Sec मई 2029 इंडेक्स को ट्रैक करेगी. यह फंड निवेशकों के लिए 10 मार्च 2023 को फिर से खुला है. 2019 में पहले टार्गेट मैच्योरिटी फंड के लॉन्च के बाद से इसे कई खरीदार मिले हैं, जहां इसका एयूएम इंडस्ट्री स्तर पर जनवरी 2023 तक तकरीबन 1.5 लाख करोड़ रुपये था.
500 रुपये से निवेश की शुरुआत
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी G-Sec मई 2029 इंडेक्स फंड में निवेशक 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPO: 13 मार्च को खुलेगा Global Surfaces का इश्यू, प्राइस बैंड 133-140 रुपये/ शेयर तय, जानिए सभी जरूरी बातें
क्या है टारगेट मैच्योरिटी फंड्स?
TRENDING NOW
टारगेट मैच्योरिटी फंड्स में फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की तरह ही एक सेट मैच्योरिटी डेट होती है. ये फंड्स आमतौर पर बाय एंड होल्ड की स्ट्रैटेजी फॉलो करते हैं और एक सेट मैच्योरिटी डेट पर एग्ज़िट करते हैं.
फिक्स्ड डिपॉजिट जैसे पारंपरिक निवेश विकल्पों की तुलना में इस तरह के फंड्स निवेशकों को आसान एंट्री/एग्जिट, स्टेबिलिटी, रिटर्न्स की हायर विजिबिलिटी के साथ लोअर टैक्स इम्प्लीकेशन प्रदान करते हैं.
ये भी पढ़ें- सरकार ने किया बड़ा ऐलान, देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा यह फायदा
फंड की खासियतें
फंड हाउस के अनुसार, स्कीम मोतीलाल ओसवाल निफ्टी G-Sec मई 2029 इंडेक्स फंड का उद्देश्य अंडरलाइंग इंडेक्स के समान गवर्मेंट सिक्योरिटीज में निवेश करना होगा. इंडेक्स वर्ष 2029 में मैच्योर होने वाली 3 गवर्मेंट सिक्योरिटीज को समान रेश्यो में होल्ड करेगा. इस फंड में निवेश करने के इच्छुक निवेशक www.motilaloswalmf.com पर लॉग इन कर सकते हैं या वे अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार के निवेशकों के लिए अलर्ट! आपके पास है ये अकाउंट तो 31 मार्च तक कर लें ये काम, वरना खाता हो जाएगा फ्रीज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:36 PM IST