ये 4 Large Cap Funds बने ब्रोकरेज की टॉप पिक, 3 साल में 10000 की मंथली SIP से बना 4.80 लाख तक फंड
Top Large Cap Funds to Invest: ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2023 में आईटी स्टॉक्स में कमबैक देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने लार्ज कैप फंड्स में 4 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
Large Cap Funds (Representational Iamge)
Large Cap Funds (Representational Iamge)
Top Large Cap Funds to Invest: म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों के पास अलग-अलग कैटेगरी की स्कीम्स में निवेश का ऑप्शन होता है. इन स्कीम्स में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड फंड्स शामिल हैं. इनमें एक कैटेगरी लार्ज कैप फंड्स (Large Cap Funds) की है. इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की इस कैटेगरी की कई स्कीम्स में निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिला है. म्यूचुअल फंड्स में जब भी लंबी अवधि के नजरिए से निरंतर परफॅर्म करने वाले फंड्स की बात आती है, तो लार्ज कैप फंड्स बेहतर ऑप्शन होते हैं. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट रिसर्च ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2023 में आईटी स्टॉक्स में कमबैक देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने लार्ज कैप फंड्स में 4 स्कीम्स को अपनी टॉप पिक बताया है.
ICICI Prudential Bluechip Fund
ICICI प्रु. ब्लूचिप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 19.34% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.70 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.58 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
IDFC Large Cap Fund
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IDFC लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 14.34% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.49 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.21 लाख रुपये है. इस स्कीम में 1,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 100 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Nippon India Large Cap Fund
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 19.91% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.72 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.83 लाख रुपये है. इस स्कीम में 100 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
Mirae India Largecap Fund
मिराए इंडिया लार्ज कैप फंड ब्रोकरेज की टॉप पिक में शामिल है. बीते 3 साल में 16.29% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बीते 3 साल में 1.57 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्यू आज 4.35 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च, एनएवी डीटेल 6 मार्च 2023 तक)
क्या हैं लार्ज कैप फंड्स
लार्ज-कैप फंड इक्विटी म्यूचुअल फंड्स होते हैं. जो मुख्य रूप से लार्ज-कैप कंपनी स्टॉक में निवेश करते हैं. ये वे दिग्गज कंपनियां होती हैं, जिनका वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन रिकॉर्ड है. इन कंपनियों की बिजनेस हिस्ट्री काफी लंबी होती है. इसलिए वे मिड और स्मॉल-कैप फंड स्कीम की अपेक्षा कम जोखिम लेकर स्टेबल इनकम जनरेट करते हैं. लार्ज कैप फंड्स करीब 80 फीसदी फंड टीसीएस, इन्फोसिस, एसबीआई, टाइटन जैसी दिग्गज कंपनियों में निवेश करते हैं. ये कंपनियां आमतौर पर अपने सेक्टर की दिग्गज और मार्केट लीडर होती हैं.लॉर्ज कैप फंड्स में स्टैबिलिटी ज्यादा होती है.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. यहां टॉप फंड्स की पिक ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:20 PM IST