Crorepati calculator: 10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए हर महीने कितनी SIP करनी होगी
Crorepati calculator: क्या आप भी 10 साल में अपने लिए 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं? जानिए आपको हर महीने कितनी SIP करनी होगी.
Crorepati calculator: म्यूचुअल फंड के प्रति निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. खासकर मिलेनियल्स इन्वेस्टमेंट के लिहाज से म्यूचुअल फंड स्कीम्स को सबसे ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. देश की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंसी CAMS की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में मिलेनियल्स ने 90 फीसदी इक्विटी स्कीम्स में निवेश किया. SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे पॉप्युलर तरीका बन गया. FY2023 में कुल 1.53 करोड़ एसआईपी शुरू की गई, जिसमें मिलेनियल्स की तरफ से 51 लाख यानी करीब 33 फीसदी एसआईपी रजिस्टर किया गया.
10 साल में तैयार करें 1 करोड़ का फंड
मिलेनियल्स के सपने भी बडे़ होते हैं. ये अग्रेसिव इन्वेस्टर होते हैं जो कम समय में अपने निवेश पर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं. अगर कोई निवेशक 10 साल में अपने लिए 1 करोड़ रुपए का फंड तैयार करना चाहता है तो आइए जानते हैं कि उसे हर महीने कितनी SIP करनी होगी.
10 फीसदी के रिटर्न पर कितनी होगी SIP?
Crorepati calculator के मुताबिक, अलग-अलग रिटर्न के लिहाज से 10 साल में करोड़पति बनने के लिए SIP भी अलग-अलग होगी. अगर कोई म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना आधार पर औसतन 8 फीसदी की CAGR दे रही है तो 10 साल में करोड़पति बनने के लिए हर महीने करीब 54299 रुपए की एसआईपी करनी होगी. 10 फीसदी का CAGR मिलने पर हर महीने 48414 रुपए की एसआईपी करनी होगी.
20 परसेंट रिटर्न पर कितना होगा SIP अमाउंट?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर सालाना औसत रिटर्न 15 फीसदी का होगा तो हर महीने 35887 रुपए की SIP करनी होगी. औसत रिटर्न 20 फीसदी होने पर हर महीने का एसआईपी अमाउंट 26589 रुपए का होगा. वहीं 25 फीसदी का CAGR होने पर मंथली SIP 18769 रुपए की होगी.
10 सालों में इन फंड्स ने दिया 20% का औसत रिटर्न
10 साल की अवधि में मिडकैप फंड्स कैटिगरी की बात करें तो Kotak Emerging Equity Fund, Edelweiss Mid Cap Fund और HDFC Mid-Cap Opportunities Fund ने सालाना आधार पर औसतन 20 फीसदी या उससे ज्यादा का रिटर्न दिया है.
(Note- 2 जून तक के प्रदर्शन पर आधारित. सोर्स- एम्फी)
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. इसमें पिछले प्रदर्शन को भविष्य में मिलने वाले रिटर्न का पैमाना नहीं माना जा सकता है. यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:53 AM IST