सेना के जवान ऐसे कर सकते हैं स्मार्ट इन्वेस्टमेंट, अपनों के लिए नहीं होगी पैसे की कमी
Mutual fund: फाइनेंशियल प्लानिंग करना सबके लिए जरूरी है. वतन के रखवालों के लिए भी ये काफी अहम है. जवानों को लक्ष्यों के मुताबिक पोर्टफोलियो बनाना चाहिए.
सेना के जवानों के लिए इंडेक्स फंड काफी बेहतर है. (पीटीआई)
सेना के जवानों के लिए इंडेक्स फंड काफी बेहतर है. (पीटीआई)
Mutual fund: भारतीय जवान सीमा पर तैनात रहकर देश और देशवासियों की रक्षा करते हैं, अक्सर सेना के जवानों की पोस्टिंग काफी दूर-दराज इलाकों में होती है. ऐसे में उनके लिए जरूरी हो जाता है कि वे अपने लिए और अपने परिवार की खातिर फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planing) करें. कई जवान प्लानिंग तो करते हैं लेकिन कुछ गलतियों के चक्कर में फंस जाते हैं. जिसके चलते वे अपने पैसे को अच्छी तरह से ग्रो नहीं कर पाते. आइए मिशन फाइनेंशियल लिटरेसी के फाउंडर और प्रेसिडेंट राहुल सैनी से जानते हैं म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में सेना के जवान कैसे अपना निवेश पोर्टफोलियो तैयार करें और किन-किन बातों का ध्यान रखें?
TIP OF THE DAY
पैसे कमाने के साथ उसे बढ़ाने पर भी ध्यान दें
पैसे को सिर्फ निवेश करना काफी नहीं है
पैसा कितने परसेंट से बढ़ रहा है? ये देखें
अपनी कमाई को सही जगह निवेश करें
ऐसी जगह निवेश करें, जहां से मिलेगा ज्यादा रिटर्न
फाइनेंशियल प्लानिंग क्यों जरूरी?
फाइनेंशियल प्लानिंग करना सबके लिए जरूरी
वतन के रखवालों के लिए भी ये काफी अहम
फाइनेंशियल प्लानिंग से वित्तीय प्रबंधन आसान
जवानों के कामकाज में काफी ज्यादा जोखिम शामिल
जितना जल्दी संभव, फाइनेंशियल प्लान बनाना सही
कैसे बनेगा पैसे से पैसा?
आपका पैसा कितना रिटर्न दे रहा है, ये जानना जरूरी
निवेश के वक्त महंगाई को जरूर रखें ध्यान में
पैसों की जो वैल्यू आज है, वो कल नहीं होगी
जहां से मिलेगा ज्यादा रिटर्न, वहां निवेश सही
निवेश के दौरान कैपिटल प्रोटेक्शन का भी रखें ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बचत खाते में पैसे रखें?
सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने से नहीं होगा ज्यादा फायदा
आम तौर पर सेविंग्स अकाउंट पर 4% तक मिल रहा रिटर्न
सेविंग्स अकाउंट में निवेश नहीं दे पाएगा महंगाई को मात
महंगाई 6% की दर से बढ़ी तो ऐसे में आपका रिटर्न -2 होगा
सेना के जवान, कैसे करें इन्वेस्टमेंट प्लान? जानने के लिए देखिए #MutualFundHelpline गणतंत्र दिवस स्पेशल-कदम कदम बढ़ाए जा....@rainaswati @Iammrahulsaini https://t.co/oU5uekR83u
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 24, 2020
FD में निवेश करें?
FD में निवेश से ज्यादा रिटर्न नहीं
FD में आपको मिल सकता है 8% तक रिटर्न
डेट फंड भी 8% के आसपास ही देते हैं रिटर्न
अगर महंगाई 6 फीसदी तो सिर्फ 2% रिटर्न मिला
निवेश के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी
निवेश और इंश्योरेंस दो अहम पहलू
इंश्योरेंस निवेश नहीं बल्कि सुरक्षा का साधन
निवेश और इंश्योरेंस को अलग-अलग रखें
कोई व्यक्ति ₹9000 की पॉलिसी लेता है
20 साल तक आपको ₹9000 देने हैं
अगले 3 साल आपको मिलेंगे 30-30 हजार रुपये
पॉलिसी के अंत में आपको मिलेंगे ₹1.5 लाख
पॉलिसी का IIR होगा सिर्फ 6%
इंश्योरेंस पॉलिसी से बेहतर रिटर्न FD से
इंश्योरेंस पॉलिसी देती है 6 से 8% तक रिटर्न
म्यूचुअल फंड में निवेश
म्यूचुअल फंड में निवेश दे सकता है बेहतर रिटर्न
म्यूचुअल फंड निवेश महंगाई को मात देने में सक्षम
जब बाजार में गिरावट हो, तब निवेश करना सही
गिरावट के दौरान निवेश करें, हाई पर बेचना सही
म्यूचुअल फंड दो तरीके के होते हैं
एक्टिव और पैसिव म्यूचुअल फंड
एक्टिव फंड में फंड मैनेजर का बड़ा रोल
पैसिव फंड्स में फंड मैनेजर नहीं
इंडेक्स फंड में निवेश बेहतर
इंडेक्स फंड में निवेश करना काफी अच्छा
भारत में BSE सेंसेक्स या NSE निफ्टी है
इंडेक्स में सभी कंपनियों के वजन के मुताबिक निवेश
ऐसे फंडों का प्रदर्शन उस इंडेक्स जैसा ही होता है
Nifty Index Fund में करें निवेश
Nifty Next 50 Fund भी काफी अच्छा
सेना के जवानों के लिए भी बहुत फायदेमंद
कैसे करें इंडेक्स फंड में निवेश?
निवेश का तरीका बेहद आसान
डायरेक्ट इंडेक्स को नहीं खरीद सकते
इंडेक्स फंड्स में निवेश करना होगा
इंडेक्स फंड के डायरेक्ट प्लान खरीदना फायदेमंद
डिविडेंड पे आउट, ग्रोथ ऑप्शन का भी विकल्प
इंडेक्स फंड का फायदा कैसे उठाएं?
लंबे समय के लिए निवेश करना फायदेमंद होगा
कम से कम 15 साल के लिए निवेश करना सही
10 साल से कम करने पर ज्यादा लाभ नहीं
सेना के जवान का पोर्टफोलियो
जवानों को लक्ष्यों के मुताबिक बनाना चाहिए पोर्टफोलियो
सभी लक्ष्यों के लिए इंडेक्स फंड में कर सकते हैं निवेश
8 से 10 साल से कम अवधि के हैं आपके गोल
ऐसे में आपके लिए डेट में निवेश करना होगा बेहतर
10 साल या उससे ज्यादा वक्त के लक्ष्य हैं
ऐसे में आपको इक्विटी में निवेश करना चाहिए
SIP रूट दिलाएगा फायदा
SIP के जरिये निवेश होगा फायदेमंद
SIP से निवेश में बना रहेगा अनुशासन
SIP के साथ एकमुश्त का भी ले सकते हैं रास्ता
₹1000 की SIP 10 साल में हो जाएगी करीब ₹2.75 लाख
10 साल में चाहिए ₹27 लाख तो हर महीने ₹10,000 की SIP करें
जितना वक्त देंगे, उतना ज्यादा होगा इजाफा
लंबी अवधि में मिलेगा कंपाउंडिंग का फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सलाहकार की सलाह कितनी जरूरी?
निवेश को लेकर सलाहकार की सलाह लेना सही
सलाहकार दे रहा है जो सलाह, उसकी वजह जानें
किसी फंड में निवेश करने के लिए बोला तो वजह पूछें
सही सलाह के लिए अच्छा सलाहकार चुनना सही
जवान कहां करें निवेश?
सेना के जवानों के लिए इंडेक्स फंड काफी बेहतर
लार्ज कैप में भी कर सकते हैं निवेश
लार्ज कैप फंड से मिल सकता है 15% तक रिटर्न
स्मॉल कैप में देगा आपको ज्यादा रिटर्न
ज्यादा रिटर्न तो ज्यादा जोखिम भी होता है
लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए करें निवेश.
07:19 PM IST