म्यूचुअल फंड में बढ़ाएंगे निवेश तो डबल हो जाएगा आपका मुनाफा
पॉपुलर सेविंग स्कीम के मुकाबले म्यूचुअल फंड में निवेश ज्यादा मुनाफा देता है. लेकिन ये मुनाफा तब और भी ज्यादा हो जाता है, जब आप निवेश में छोटी ही सही, लेकिन बढ़ोतरी करते रहते हैं.
'जी बिजनेस' का खास शो म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन.
'जी बिजनेस' का खास शो म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन.
पॉपुलर सेविंग स्कीम के मुकाबले म्यूचुअल फंड में निवेश ज्यादा मुनाफा देता है. लेकिन ये मुनाफा तब और भी ज्यादा हो जाता है, जब आप निवेश में छोटी ही सही, लेकिन बढ़ोतरी करते रहते हैं. निवेश में समय-समय पर बढ़ोतरी करने से आप अपने निवेश से दूसरों के मुकाबले ज्यादा मुनाफा हासिल कर सकते हैं. हर साल कम से कम कितना निवेश बढ़ाया जाए? SIP बढ़ाने से क्या जल्द हासिल होंगे आपके लक्ष्य? 'जी बिजनेस' के खास शो म्यूचुअल फंड हेल्पलाइन में सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर श्वेता जैन आपको बताएंगी कि निवेश में इजाफे से मुनाफा बढ़ाने का क्या फॉर्मूला है.
हर साल SIP बढ़ाना कितना अहम?
> रोजमरा के खर्चों के बीच बचत कर पाना मुश्किल
> भविष्य के लक्ष्यों के लिए सेविंग्स नहीं हो पाती
> हर साल SIP में बढ़ोतरी करना सबसे आसान
> SIP में बढ़ोतरी से जल्द हासिल होंगे लक्ष्य
थोड़ी सी बढ़त के ज्यादा फायदे
> SIP में जरा सा इजाफा काफी फायदेमंद होता है
> छोटी-छोटी बढ़ोतरी आपको करोड़पति बना सकती है
> PF के पसंदीदा बनने की वजह इसमें निरंतर बढ़ोतरी है
> सैलरी बढ़ने के साथ PF में निवेश भी बढ़ जाता है
> खर्चों के मुकाबले सेविंग्स बढ़ाने पर हमें ध्यान देना चाहिए
TRENDING NOW
निवेश में इजाफा और महंगाई
> महंगाई धीमे जहर की तरह, देर से असर नजर आता है
> SIP में बढ़ोतरी से महंगाई को मात दी जा सकती है
> SIP में बढ़त से महंगाई के मुकाबले ज्यादा सेविंग
> निवेश बढ़ाने से लक्ष्य जल्द हासिल करने में मदद मिलती है
सही मौके पर इजाफा अच्छा
> साल में जीवन के कई खास मौके आते हैं
> सालगिरह, जन्मदिन, कोई अन्य खास दिन
> वेतनभौगियों को दिवाली पर बोनस भी
> खास मौकों पर निवेश बढ़ाने का अच्छा मौका
SIP में कितना इजाफा करें?
> SIP में हर साल बढ़ोतरी करना फायदेमंद होगा
> आम तौर पर हर साल 5-10% बढ़ोतरी फायदेमंद
> जब संभव हो तब ज्यादा बढ़ोतरी करने से हिचकें न
> जिनता ज्यादा निवेश बढ़ेगा, उतना ज्यादा मुनाफा होगा
सालाना इजाफा नहीं कर पाए तो?
> हर साल SIP बढ़ाना संभव नहीं
> हर दो साल में एक बार बढ़ोतरी करें
> जब संभव हो तब SIP बढ़ाएं
> सालाना SIP में बढ़त ज्यादा कारगर
SIP या एकमुश्त निवेश?
> इक्विटी फंड्स में लंबी अवधि के लिए निवेश कर रहे हैं
> इक्विटी से कमाई के लिए निवेश में अनुशासन अहम
> SIP बाजार में उतार-चढ़ाव के जोखिम को कम करती है
> जब बाजार लगातार बढ़ रहा है तो एकमुश्त निवेश करें
> जब बाजार में गिरावट हो तो SIP के जरिये निवेश करें
गिरावट के समय निवेश बढ़ाना कितना सही?
> बाजार में गिरावट निवेश बढ़ाने का अच्छा मौका
> गिरावट के दौरान SIP/STP से निवेश करें
> लंबी अवधि में फंड देते हैं अच्छा रिटर्न
> लार्ज कैप या मल्टी कैप में निवेश बेहतर
निवेश बढ़ाते वक्त क्या ध्यान रखें?
> SIP में निवेश सही जगह बढ़ाना जरूरी
> साल में एक बार पोर्टफोलियो रिव्यू करें
> रिव्यू करने से फंड्स का प्रदर्शन पता चलेगा
> जिन फंड्स का अच्छा प्रदर्शन, उनमें निवेश बढ़ाएं
07:25 PM IST