जनवरी में रिकॉर्ड 46.7 लाख इन्वेस्टर्स ने खोला म्यूचुअल फंड अकाउंट, पिछले साल के मुकाबले आई दोगुने से ज्यादा तेजी
Mutual Fund Accounts in January 2024: म्यूचुअल फंड उद्योग का आकार जनवरी माह के दौरान 46.7 लाख निवेशकों के खाते जुड़ने से बढ़ गया.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Mutual Fund Accounts in January 2024: म्यूचुअल फंड उद्योग का आकार जनवरी माह के दौरान 46.7 लाख निवेशकों के खाते जुड़ने से बढ़ गया. इसके पीछे म्यूचुअल फंड के बारे में बढ़ती जागरूकता और डिजिटलीकरण के माध्यम से लेनदेन सुगम होने की अहम भूमिका रही है. जनवरी में खुल म्यूचुअल फंड के नए खातों की संख्या वर्ष 2023 के औसत मासिक आंकड़ों की तुलना में दोगुना से भी अधिक है. बीते साल प्रति माह औसतन 22.3 लाख खाते खुले थे.
पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी बढ़े अकाउंट
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अकाउंट्स की संख्या बढ़ने से उद्योग के म्यूचुअल फंड खातों की कुल संख्या 16.96 करोड़ हो गई है. यह एक साल पहले रजिस्टर्ज 14.28 करोड़ अकाउंट्स की तुलना में 19 फीसदी अधिक है.
दिसंबर के मुकाबले 3 फीसदी की तेजी
दिसंबर, 2023 में दर्ज कुल 16.49 करोड़ खातों की तुलना में जनवरी, 2024 में लगभग तीन प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. म्यूचुअल फंड फोलियो व्यक्तिगत निवेशक खातों के लिए निर्दिष्ट संख्याएं हैं. एक निवेशक के पास कई फोलियो भी हो सकते हैं.
नई पीढ़ी ले रही है ज्यादा हिस्सा
TRENDING NOW
व्हाइटओक म्यूचुअल फंड के मुख्य व्यवसाय अधिकारी प्रतीक पंत ने कहा कि उच्चस्तर की डिजिटल साक्षरता, खर्च-योग्य आय में बढ़ोतरी और वित्तीय साक्षरता जैसे कारकों ने भारतीयों को सावधि जमा और डाकघर बचत योजनाओं जैसे पारंपरिक वित्तीय साधनों से अलग हटकर देखने के लिए प्रोत्साहित किया है.
उन्होंने कहा कि नए निवेशकों में नई पीढ़ी के युवाओं की तादाद काफी ज्यादा है. अधिकांश नए निवेशक म्यूचुअल फंड क्षेत्र में प्रवेश के लिए डिजिटल चैनलों का रास्ता अपना रहे हैं.
07:00 PM IST