Money Guru: यंग जेनरेशन का इन्वेस्टमेंट प्लान, मिलेनियल कहां करें निवेश?, जानिए नई पीढ़ी का निवेश मंत्र
Money Guru: जानकार मानते हैं कि निवेश जितना पहले शुरू कर दें, उतना अच्छा. मिलेनियल मतलब भारत की युवा पीढ़ी आखिर कहां निवेश करे?
Money Guru: नई पीढ़ी के लिए भी सेविंग एक जरूरी फैसला है. जानकार मानते हैं कि निवेश जितना पहले शुरू कर दें, उतना अच्छा. मिलेनियल मतलब भारत की युवा पीढ़ी आखिर कहां निवेश (where to invest young investors) करे? यह अगर अभी समझ लिया जाए तो भविष्य में आर्थिक तौर पर आज की नई पीढ़ी कल मजबूत रहेगी. इन सभी बातों पर रूंगटा सेक्योरिटीज के CFP और मनीफ्रंट के CEO मोहित गांग से यहां समझने की कोशिश करते हैं.
कौन हैं मिलेनियल?
मिलेनियल मतलब भारत की युवा पीढ़ी
1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोग
21वीं सदी की शुरूआत में जो वयस्क हुए हैं
मिलेनियल का अपना अलग माइंडसेट
मिलेनियल को जेनेरेशन Y भी कहा जाता है
किन लक्ष्यों के लिए प्लानिंग हो?
-इमरजेंसी फंड
-पर्याप्त इंश्योरेंस
-सही एसेट एलोकेशन
-रिटायरमेंट
-डेट फ्री लाइफ
-मल्टिपल इनकम
-कैश प्लो प्लानिंग
-अनरेगुलेटेड निवेश से बचें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिलेनियल के लिए मनी मंत्र
पहली सैलेरी से निवेश करें
निवेश और इंश्योरेंस को अलग रखें
स्टॉक में जानकारी के साथ निवेश करें
टैक्स प्लानिंग के लिए निवेश करें
आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनें
इमरजेंसी फंड
आय का स्रोत बंद होने पर फंड आएगा काम
6 महीने की जरूरत के हिसाब से निवेश करें
इमरजेंसी फंड लंबे अवधि के लिए भी कारगर
इमरजेंसी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं
डेट फ्री लाइफ
युवा आज में जीना पसंद करते हैं
छोटी-बड़ी जरूरत के लिए लोन लेते हैं
क्रेडित कार्ड से जरूरतें पूरी करते हैं
जरूरत से ज्यागा खर्च कर्ज में डुबा सकता है
क्रेडिट कार्ड बिल समय पर भरें
लोन की किश्त समय पर दें
क्रेडिट कार्ड का बेतहाशा इस्तेमाल न करें
जरूरत पड़ने पर ही लोन लें
मल्टीपल इनकम
कई यंग प्रोफेशनल (where to invest young investors) नौकरी के साथ एक्स्ट्रा प्रोफेशन चुनते हैं
नौकरी से आय के अलावा एक्स्ट्रा कमाई करते हैं
प्रोफेशन और पैशन को साथ में लेकर चलते हैं
अतिरिक्त आय से फाइनेंशियल लक्ष्य हासिल कर सकते हैं
रिटायरमेंट के लिए या लोन चुकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
कैश प्लो प्लानिंग
बचत और खर्च का बजट बनाना जरूरी
आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपय्या न हो जाए
कैश फ्लो बजट से संतुलन बनाने में आसानी
व्यापार में आमदनी और खर्च का खारा तैयार करें
रिटायरमेंट प्लानिंग
कामकाजी सालों में आपकी आय काम आती है
रिटायरमेंट के बाद सेविंग और निवेश काम आता है
सेविंग अकाउंट में पैसा महंगाई को मात देने में काफी नहीं
अपनी आय का कुछ हिस्सा रिटायरमेंट के लिए रखें
रकम को सही जगह निवेश करके प्लानिंग कर सकते हैं
रिटायरमेंट प्लानिंग कामकाजी सालों का शुरूआत में करें
इंश्योरेंस प्लानिंग
लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान (term plan) खरीदें
मेडिक्लेम पॉलिसी,डिसेबिलिटी कवर लें
इंश्योरेंस को समय के अनुसार बढ़ाते रहें
बीमा उम्र,शहर,प्रोफेशन के हिसाब से खरीदें
हर्षवर्धन की राय
इमरजेंसी फंड
Tata Ultra Short Term Fund
UTI Ultra Short Term Fund
हर्षवर्धन की राय
लार्ज कैप फंड
ABSL Nifty50 Equal Wt. Index Fund
Mirae Asset Large Cap Fund
हर्षवर्धन की राय
मिड कैप फंड
Nippon India Nifty Midcap150 Index
Axis Mid cap Fund
हर्षवर्धन की राय
फ्लेक्सी कैप फंड
P Parikh Flexi cap Fund
Kotak Nasdaq 100 FoF
हर्षवर्धन की राय
BAF
ICICI Pru BAF
HDFC BAF
मोहित की राय
ELSS
Axis Long Term Eq. Fund Growth
Mirae Asset Tax Saver
DSP Tax Saver Fund
मोहित की राय
BAF
ICICI BAF
Kotak BAF
Tata BAF
मोहित की राय
इंडेक्स फंड
Nifty50 Index Fund
IDFC Nifty50 Fund
ICICI Pru. Nifty50 Index Fund
मोहित की राय
मल्टी कैप
ABSL Multi cap Fund
ICICI Pru. Multi cap Fund.
07:11 PM IST