Money Guru: फंड मैनेजर के AMC छोड़ने का निवेश पर क्या होगा असर? एक्सपर्ट से जानें ऐसे में क्या करे निवेशक
Money Guru: प्रशांत जैन HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, HDFC Flexicap fund और hdfc top100 फंड को मैनेज कर रहे थे. फंड मैनेजर के बदलने पर क्या निवेशकों को भी स्ट्रैटेजी बदलनी चाहिए ?
भारत के सबसे बड़े फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने HDFC AMC से इस्तीफा दे दिया है.
भारत के सबसे बड़े फंड मैनेजर प्रशांत जैन ने HDFC AMC से इस्तीफा दे दिया है.
Money Guru: भारत के सबसे बड़े फंड मैनेजर प्रशांत जैन (Fund Manager Prashant Jain) ने HDFC AMC से इस्तीफा दे दिया है. बतौर CIO प्रशांत जैन 1 लाख करोड़ से ज्यादा के फंड मैनेज कर रहे थे और जैन पर 4 लाख करोड़ से ज्यादा के एसेट प्रबंधन की जिम्मेदारी थी. अपने 19 साल के कार्याकाल में प्रशांत जैन ने अपने अनोशे निवेश स्टाइल से निवेशकों को मालामाल किया. प्रशांत जैन HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज फंड, HDFC Flexicap fund और hdfc top100 फंड को मैनेज कर रहे थे. प्रशांत जैन के जाने से इन फंड में निवेशकों को क्या करना चाहिए, फंड मैनेजर के बदलने पर क्या निवेशकों को भी स्ट्रैटेजी बदलनी चाहिए और क्यों निवेश करने से पहले फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड देखना जरूरी है. आइए, इन सारी बातों पर JRL MONEY के को-फाउंडर विजय मंत्री से हम जान लेते हैं.
प्रशांत जैन का इस्तीफा
- प्रशांत जैन ने HDFC AMC से इस्तीफा दिया
- ₹4 Lk Cr से ज्यादा का फंड मैनेज करते थे
- तीन स्कीम के जरिए ₹1 Lk Cr का इक्विटी फंड
- HDFC AMC में कई अहम फंड को मैनेज किया
- बैलेंस्ड एडवांटेज, फ्लेक्सी कैप, टॉप 100 फंड
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का AUM करीब ₹43000 Cr
- फ्लेक्सी कैप फंड का AUM करीब ₹26000 Cr
- HDFC टॉप 100 फंड का AUM करीब ₹20000 Cr
- ज्यादातर फंड का शुरुआत से अबतक 18% सालाना रिटर्न
प्रशांत जैन का करियर
- IIT कानपुर से इंजीनियरिंग, IIM बंगलुरु से MBA और CFA
- SBI कैपिटल से करियर की शुरुआत
- 20th सेंचुरी म्युचुअल फंड के फाउंडिंग मेंबर
- HDFC AMC में करीब 19 साल तक रहे
- MF इंडस्ट्री में कुल 31 साल का करियर
TRENDING NOW
HDFC AMC के बड़े नाम
- नवनीत मुनोत : CEO
- चिराग सीतलवाड़ : इक्विटी हेड
- शोभित मेहरोत्रा : फिक्स्ड इनकम हेड
प्रशांत जैन का इस्तीफा
कई स्कीम ने किया मालामाल
फंड लॉन्च तारीख AUM सालाना रिटर्न
HDFC BAF फरवरी 1994 ₹43 हजार करोड़ 17.87%
HDFC Flexicap जनवरी 1995 ₹26.5 हजार करोड़ 18.26%
HDFC TOP100 अक्टूबर 1996 ₹19.9 हजार करोड़ 18.74%
नवनीत मुनोट
HDFC AMC के MD & CEO हैं
फाइनेंशियल मार्केट में 20 दशक से ज्यादा का अनुभव
SBI MF के CIO पद पर 12 साल तक काबिज रहे
Morgan Stanley Asset Mgmt. में फंड मैनेजर रहे
Birla Sunlife MF के CIO-फिक्स्ड इनकम रहे
HDFC फंड-निवेशक क्या करें
निवेशकों को रणनीति में नहीं करना कोई बदलाव
HDFC AMC का मैनेजमेंट काफी मजबूत
HDFC MF के पास कई अनुभवी फंड मैनेजर
MD & CEO नवनीत मुनोट के नेतृत्व में मजबूत टीम
निवेशक अपने लक्ष्य के अनुसार फंड में बने रहें
फंड मैनेजर के जाने का निवेश पर कोई असर नहीं
कौन है फंड मैनेजर?
फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड को करता है मैनेज
निवेश के लिए बनाता है म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो
फंड के मुताबिक सिक्योरिटीज की खरीद, बिक्री करता है
अनुभव और समझ के मुताबिक सिक्योरिटीज चुनता है
निवेशकों की रकम को धीरे-धीरे बढ़ाने में मदद करता है
फंड मैनेजर की AMC में भूमिका
फंड मैनेजर म्यूचुअल फंड को मैनेज करता है
फंड से जुड़ी सभी जरूरी रेगुलेटरी जरूरतें करता है पूरी
नॉन-कंम्पलायंस की जवाबदेही होती है फंड मैनेजर की
निवेशकों की पूंजी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी फंड मैनेजर की
फंड के चाल की समीक्षा भी फंड मैनेजर की ही जिम्मेदारी
फंड मैनेजर-कैसे पहुंचाता है फायदा?
फंड मैनेजर ये सुनिश्चित करता है कि निवेशकों को फंड से रिटर्न मिले
सिक्योरिटीज की खरीद,बिक्री से निवेशकों को दिलाता है रिटर्न
गलत फैसले लेने का जिम्मेदार भी फंड मैनेजर
फंड मैनेजर निवेश की समीक्षा के लिए अपनी टीम की लेता है मदद
अपने ही फंड के बेंचमार्क को तोड़ ज्यादा रिटर्न दिलाने की करता है कोशिश
फंड मैनेजर बदला तो क्या करें?
AMC की बाकी टीम कैसी है देखें
फंड हाउस का AUM कितना है पता करें
AMC का ट्रैक रिकॉर्ड देखें
अपने फाइनेंशियल सलाहकार से परामर्श करें
पोर्टफोलियो को अलग-अलग फंड में डायवर्सिफाई करें
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फंड मैनेजर बदला तो क्या करें?
AMC पर असर
AMC सिर्फ फंड मैनेजर पर निर्भर नहीं तो कोई असर नहीं
AMC के पास फंड मैनेजर के साथ ही होती है एक टीम
नया फंड मैनेजर टीम के साथ बना सकता है स्ट्रैटेजी
जहां पुराना फंड मैनेजर छोड़कर गया,वहां से कर सकता है शुरुआत
AMC अगर फंड मैनेजर के प्रदर्शन पर निर्भर तो असर काफी ज्यादा
AMC फंड मैनेजर के कौशल पर ही निर्भर,तो फंड पर असर
कैसे जानें फंड मैनेजर अच्छा या नहीं?
देखें कि क्या फंड मैनेजर बेंचमार्क को मात दे पाया है या नहीं
देखें की क्या फंड मैनेजर के पास जरूरी तजुर्बा है या नहीं
अगर फंड मैनेजर की जिम्मेदारी बदलने पर उसका प्रदर्शन कैसा है?
क्या आपका फंड मैनेजर अवसरों को समय से पहले पहचान पाता है.
07:50 PM IST