Money Guru: रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने से आपके निवेश पर कितना पड़ेगा असर, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Money Guru: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसके साथ ही CRR में भी 0.50 फीसदी का इजाफा किया है. निवेशकों को इस समय कहां निवेश करना चाहिए?
Money Guru: भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. RBI ने रेपो रेट (Repo Rate) में 0.40 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इसी के साथ बैंक ने कैश रिजर्व रेश्यो को भी 0.50 फीसदी बढ़ा दिया है. इन बढ़त के अब रेपो रेट 4.40 फीसदी और CRR 4.50 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को बढ़ाने से आपके EMI पर सीधा असर पड़ेगा. ऐसे में बढ़ती दरों में इन्वेस्टर को कहां निवेश करना चाहिए, इन सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.
गए सस्ते EMI के दिन
आरबीआई के ब्याज दरों को बढ़ाने से आपके EMI पर सीधा असर पड़ेगा. आपके EMI में इससे सीधा इजाफा होगा. रेपो रेट से लिंक्ड लोन महंगे होंगे. होम लोन ऑटो लोन आदि महंगे होंगे. लोन की किस्त बढ़ने से आपके जेब पर असर पड़ेगा.
⚡️बढ़ गई ब्याज दरें, अब क्या करें?
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 4, 2022
⚡️ब्याज दरों का आपके निवेश पर असर
⚡️दरें बढ़ने के बाद डेट निवेश का क्या करें?
#MoneyGuru में आज देखिए
'ब्याज की महंगाई, कहां होगी कमाई?'@Rainaswati | @JrlMoney | @vijaimantrimf | @Mohit_Gang https://t.co/1s0Ey9asy9
इन्वेस्टर क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जेएलआर मनी के को-फाउंडर विजय मंत्री का मानना है कि बढ़ी हुई ब्याज दरों के बीच G-SEC फंड में निवेश करना चाहिए. G-SEC फंड में निवेश करने का सही समय है. इन्वेस्टर म्यूचुअल फंड के गिल्ट फंड में निवेश कर सकते हैं. 10 साल के गिल्ट फंड में निवेश सही होगा. बेहतर होगा कि आप छोटी-छोटी रकम लंबे समय के लिए निवेश करें. G-SEC फंड में कम्पाउंडिंग और टैक्स बेनेफिट भी मिलता है, जिसमें 3 साल के बाद इंडेक्सेशन बेनेफिट मिलेगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
भारत बॉन्ड ETF
यह एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड हैं, जिसमें पब्लिक सेक्टर कंपनियों के बॉन्ड में निवेश करना होता है. भारत बॉन्ड ETF की मेच्योरिटी अवधि 10 साल है. FD, टैक्स फ्री बॉन्ड से ज्यादा रिटर्न की उम्मीद है. इसमें इंडेक्स पर खरीद या बेचने का विकल्प भी मिलता है. इंडेक्सेशन के बाद 20% टैक्स,कम एक्सपेंस रेश्यो होगा.
मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गांग ने कहा कि अगस्त 2018 के बाद पहली बार दरों में बढ़ोतरी हुई है. इसी के साथ आज यूएस फेड भी दरों के बढ़ने की संभावना है. इससे कॉरपोरेट्स के रेट भी बढ़ेंगे. इससे कंज्यूमर्स की सेविंग्स पर भी असर पड़ेगा. फिक्स्ड डिपॉजिट पर समय के साथ बेहतर दरें मिलेंगी. कॉरपोरेट बैलेंसशीट पर प्रेशर पड़ेगा.10yr बॉन्ड यील्ड बढ़कर 7% के पार जा सकती है.
कहां निवेश करना सही होगा?
- गिल्ट फंड,इनकम फंड,डायनमिक बॉन्ड में निवेश नहीं
- छोटी अवधि के डेट फंड में निवेश सही
- अल्ट्रा शॉर्ट फंड,मनी मार्केट फंड,लो-ड्यूरेशन फंड सही
- रोल डाउन फंड,टार्गेट मैच्योरिटी फंड अच्छे विकल्प
- भारत बॉन्ड ETF में निवेश कर सकते हैं
- इक्विटी में SIP,STP निवेश करना बेहतर है
- लार्जकैप इक्विटी फंड में निवेश करना अभी सही कदम
07:02 PM IST