फेस्टिव सीजन में फॉलों करें ये फाइनेंशियल शॉपिंग गाइड, एक्सपर्ट्स ने बताया किन फंड में निवेश से मिलेगा तगड़ा प्रॉफिट!
Money Guru: फेस्टिव सीजन में लोगों में शॉपिंग का काफी चलन है. लेकिन इस बार आप अपनी शॉपिंग में कुछ बेहतरीन फंड्स को शामिल कर सकते हैं, जो आपको लंबे समय तक रिटर्न दे सकती है.
Money Guru: त्योहारी सीजन में शॉपिंग करना तो एक खास चलन है, लेकिन इस बार आप अपने पोर्टफोलियों में कुछ खास तरह के फंड की शॉपिंग कर सकते हैं. मतलब कि इस फेस्टिव सीजन में फाइनेंशियल शॉपिंग कर सकते हैं. यह फाइनेंशियल शॉपिंग आगे आने वाले हर त्योहार में मुनाफा कमा कर दे सकती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि वे कौन से फंड हैं, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन में खरीद सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ हैं सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर पूनम रुंगटा और SMC ग्लोबल की कमोडिटी रिसर्च हेड वंदना भारती, जो आपको बताएंगी इस फेस्टिव सीजन आप किन फंड्स में निवेश कर सकते हैं.
फेस्टिव पोर्टफोलियो
पोर्टफोलियो में हेल्थ इंश्योरेंस को अप टू डेट रखें
लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान जरूर लें
डायवर्सिफिकेशन के लिए गोल्ड,सिल्वर शामिल करें
ETF से किफायती पोर्टफोलियो बना सकते हैं
लक्ष्य के अनुसार,निवेश की स्कीम का चुनाव करें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पूनम की फाइनेंशियल शॉपिंग लिस्ट
- इंश्योरेंस
- ETF
- SDL
- बिजनेस साइकिल फंड
इंश्योरेंस
- पोर्टफोलियो में हेल्थ इंश्योरेंस की खरीदारी जरूरी
- बेसिक प्लान में टॉप-अप जरूर करें
- `5 लाख के बेसिक प्लान पर `10 लाख का टॉप-पर करें
- हेल्थ इंश्योरेंस में क्रिटिकल इलनेस प्लान जोड़ें
- लाइफ इंश्योरेंस में टर्म प्लान होने जरूरी
- होल लाइफ प्लान और एंडोमेंट प्लान जोड़ सकते हैं
सिल्वर ETF
- पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन का अच्छा तरीका
- शेयर की तरह एक्सचेंज पर होती है ETF की ट्रेडिंग
- ICICI प्रूडेंशियल,ABSL के सिल्वर ETF लॉन्च
- सिल्वर के अलग-अलग विकल्पों का एक फंड
- डीमैट के जरिए कर सकेंगे चांदी में निवेश
- निवेश की लागत हाजिर और वायदा से काफी कम
- हाजिर की तरह स्टोरेज को लेकर झंझट नहीं
- शुद्धता की कोई दिक्कत नहीं होगी
SDL-स्टेट डेवलपमेंट लोन
- राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए बॉन्ड
- FD से ज्यादा रिटर्न और सॉवरेन गारंटी
- फिक्स्ड इनकम का अच्छा जरिया
- SDL पर ब्याज का साल में 2 बार भुगतान
- SDL पर प्रिंसिपर रिपेमेंट मैच्योरिटी पर
- RBI प्राइमरी मार्केट में नीलामी के जरिए जारी करती है
- SDL सेकंडरी मार्केट में ट्रेड किए जाते हैं
बिजनेस साइकिल फंड
- बिजनेस साइकिल फंड एक तरह के थीमैटिक फंड
- इसका निवेश विभिन्न सेक्टर,सभी तरह के स्टॉक में
- बिजनेस साइकल फंड में सेक्टर्स का रोटेशन होता है
- अच्छे प्रदर्शन वाले सेक्टर को पोर्टफोलियो में शामिल करते हैं
वंदना की फाइनेंशियल शॉपिंग लिस्ट
- गोल्ड ETF
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड
- हेल्थ इंश्योरेंस
- NPS
- कमोडिटी ऑप्शन
गोल्ड ETF
- पेपर गोल्ड में निवेश का सबसे अच्छा तरीका
- गोल्ड ETF ओपन एंडेड म्यूचुअल फंड है
- 1 गोल्ड ETF यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर है
- गोल्ड में निवेश के साथ ही स्टॉक में निवेश की सुविधा
- गोल्ड ETF को शेयर की तरह BSE, NSE पर खरीद सकते हैं
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB)
- सालाना 2.5% ब्याज, 8 साल का लॉक-इन
- 6 महीने में रकम होती है ऑटो क्रेडिट
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी रकम टैक्स फ्री
- ब्याज पर टैक्स स्लैब के मुताबिक टैक्स कटेगा
- मैच्योरिटी से पहले स्टॉक एक्सचेंज पर बेचने पर टैक्स
- गोल्ड बॉन्ड की एवज में लोन भी ले सकते हैं
NPS
- NPS यानि नेशनल पेंशन सिस्टम
- सैलेरी का 10% योगदान टैक्स फ्री
- सरकारी कर्मचारी को 14% योगदान पर छूट
- इम्प्लॉयर के योगदान पर 80CCD छूट
- कर्मचारी को `1.5 लाख तक योगदान में 80C लाभ
- 80CCD के तहत अतिरिक्त `50 हजार की छूट
- रिटायरमेंट पर कॉर्पस का 60% हिस्सा निकालना संभव
- 60% निकासी टैक्स फ्री, बाकी एन्युटी में निवेश
- NRI भी कर सकते हैं निवेश
07:35 PM IST