Money Guru: अस्थिर बाजार में कहां निवेश करें? हो जाए नुकसान तो क्या एग्जिट करें? यहां एक्सपर्ट से जानिये पते की बात
Money Guru: क्या आप किसी फंड में सिर्फ उसके प्रदर्शन के आधार पर निवेश करने का फैसला कर रहे हैं? अस्थिर मार्केट में निवेश को लेकर उलझन में हैं?
सेक्टोरल,स्मॉलकैप में निवेश सिर्फ बाजार देखकर न करें.
सेक्टोरल,स्मॉलकैप में निवेश सिर्फ बाजार देखकर न करें.
Money Guru: क्या आप भी अस्थिर मार्केट में निवेश (how to invest in volatile market) को लेकर उलझन में हैं? आपने जो निवेश कर रखा है, उसमें नुकसान हो गया है. क्या ऐसे में उससे एग्जिट कर जाएं. ऐसे कई सवाल इस वक्त निवेशकों के मन में चल रहे हैं. क्या आप किसी फंड में सिर्फ उसके प्रदर्शन के आधार पर निवेश करने का फैसला कर रहे हैं? ऐसे सवालों के जवाब हम यहां वाइजइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हेमंत रुस्तगी से जानने की कोशिश करते हैं.
अस्थिर बाजार-पोर्टफोलियो बदलें?
बेहद वोलैटाइल कैटेगरी पर अस्थिर बाजार का असर
सेक्टोरल और स्मॉल कैप में सबसे ज्यादा अस्थिरता
चढ़ते बाजार में चढ़ते स्टॉक में निवेश सही स्ट्रैटेजी नहीं
सेक्टोरल,स्मॉलकैप में निवेश सिर्फ बाजार देखकर न करें
पोर्टफोलियो,लक्ष्यों पर खरे उतरने वाले फंड ही चुनें
सेक्टोरल,स्मॉलकैप जैसे एग्रेसिव कैटेगरी से निकल सकते हैं
फ्लेवर ऑफ द सीजन फंड में निवेश सोच समझकर करें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेक्टोरल फंड
विशेष उद्दोग समूह या सेक्टर से जुड़े शेयर में निवेश
फंड का किसी विशेष उद्दोग में ग्रोथ से फायदा
सेक्टर आधारित रिटर्न आमतौर पर साइक्लिकल होते हैं
सीमित डायवर्सिफिकेशन से सेक्टोरल फंड में जोखिम
अनुभवी निवेशकों को निवेश करने की रहती है सलाह
कैटेगरी में एंट्री और एग्जिट का समय सही होना जरूरी
फार्मा,बैंकिंग,IT,इंफ्रा का प्रदर्शन पिछला 1 साल में कम रहा
स्मॉल कैप फंड
स्मॉल कैप फंड का निवेश स्मॉल कैप कंपनियों में
स्मॉल कैप कंपनियों का मार्केट कैप होता है कम
मार्केट कैप में 251वी रैंक से शुरू होने वाली कंपनियों में निवेश
स्मॉलकैप में ज्यादा जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न भी
जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर पोर्टफोलियो के लिए ठीक नहीं
सेक्टर फंड-निवेश गाइड
निवेश से पहले जोखिम क्षमता को देखें
सही समय पर सही सेक्टर चुनने का रिसर्च करें
किसी एक सेक्टर में जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर न लें
बाकी फंड में भी सेक्टोरल एक्सपोजर को पहचानें
मल्टी,फ्लेक्सी,लार्जकैप में बैंकिंग सेक्टर एक्सपोजर मौजूद
ज्यादा जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए
10-15% से ज्यादा एक्सपोजर न रखें
एक निवेशक जिनकी उम्र- 52 साल
2017 से 9 फंड में ₹27 हजार की SIP
60 साल की उम्र तक ₹3 करोड़ का लक्ष्य
रिटायरमेंट के बाद ₹1.5 लाख रेगुलर आय का लक्ष्य
निवेशक के फंड
फंड SIP
HDFC Tax Saver ₹2500
ICICI Pru. Banking&Finan. ₹2500
Nippon India Pharma ₹2500
DSP Tax saver ₹1500
Sundaram Tax Saving ₹1500
P. Parikh Flexi cap ₹5500
Union Flexi cap ₹4000
Sundaram Mid cap ₹3000
ITI Multicap ₹4000
निवेशक को सलाह
12% दर से ₹27 हजार,13 साल में ₹1 करोड़ बनेंगे
SIP राशि बढ़ाने की जरूरत है
13 साल में ₹3 करोड़ के लिए 81 हजार SIP करें
सेक्टर फंड से निकल सकते हैं
सेक्टोरल फंड काफी वोलैटाइल होते हैं
टैक्स सेवर फंड की संख्या कम सक सकते हैं
निवेशक के लिए फंड
फंड निवेश
ICICI Pru. Banking&Finan. निकलें
Nippon India Pharma निकलें
ITI Multicap निकलें
PGIM Flexi cap नया निवेश
IDFC Tax Adv. नया निवेश
MOSL Midcap 30 नया निवेश
Nippon Ind. Multicap नया निवेश
एक निवेशक जिनकी उम्र- 19 साल
7 फंड में 35 हजार की SIP
फंड सिलेक्शन पर राय दें
2 इंडेक्स फंड,1 गिल्ट फंड बताएं
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
P Parikh Flexicap Fund ₹5000
Tata Midcap Fund ₹5000
Canara Robeco Bluechip Eq. ₹5000
Mirae Asset Bluechip ₹5000
Quant Small cap Fund ₹5000
Invesco India Contra Fund ₹5000
Quant Absolute Fund ₹5000
निवेशक को सलाह
निवेश को लक्ष्यों से जरूर जोड़ें
आपके चुने हुए फंड अच्छे हैं
मिडकैप फंड में बदलाव कर सकते हैं
Tata Midcap की जगह दूसरा फंड लें
MOSL Midcap30 या PGIM Midcap opp. सही
गिल्ट फंड में निवेश के लिए थोड़ा इंतजार करें
एक निवेशक जिनकी उम्र-45 साल
3 फंड में ₹5 हजार का निवेश
GPF में ₹5000 का योगदान
स्टेट इंश्योरेंस में ₹7000 का योगदान
रिटायरमेंट के लिए 15 साल में ₹1 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
Nippon India Fund ₹2000
UTI Mid cap Fund ₹1000
Tata PE Fund ₹2000
निवेशक को सलाह
15 साल में ₹1 करोड़ के लिए ₹20 हजार निवेश करें
12% अनुमानित रिटर्न से मौजूदा SIP नाकाफी
कम से कम 12 हजार की SIP और बढ़ाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक निवेशक जिनकी उम्र - 38 साल
जनवरी 2022 से निवेश की शुरुआत
4 फंड में ₹17500 की SIP
हर साल 10% से SIP बढ़ाने का प्लान
बेटी के लिए 12 साल में ₹1.5 करोड़ जरूरी
20 साल में ₹5 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक को सलाह
मौजूदा SIP लक्ष्य पूरा करने के लिए नाकाफी
SIP को हर साल 10% से बढ़ाना जरूरी
रिटायरमेंट के लिए ₹32 हजार SIP करें
बेटी के लिए ₹45 हजार की SIP जरूरी
Kotak Emer.Eq. या MOSL Midcap में निवेश करें
स्मॉलकैप फंड में काफी वोलैटिलिटी
Nippon India Small cap से निकल सकते हैं.
10:36 PM IST