Money Guru: रिस्क मैनेजमेंट का 3 स्टेप प्लान, निवेश से पहले जोखिम का ध्यान जरूरी, एक्सपर्ट से जानें इमरजेंसी फंड कैसे बनाएं
Money Guru: वेल्थ मैनेजमेंट से पहले रिस्क मैनेजमेंट के तरीकों पर गौर करना बेहद जरूरी है. पैसे निवेश करने से पहले लाइफ इंश्योरेंस (Life insurance) खरीदें.
Money Guru: निवेश की तरफ पहला कदम रखने से पहले,रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान जरूर रखें. मसलन लाइफ (Life insurance) और हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) लिया कि नहीं और कितना लिया. इमरजेंसी की जरूरतों के लिए एक फंड (Emergency Fund) बनाया कि नहीं. जानकारों का कहना है कि वेल्थ मैनेजमेंट से पहले रिस्क मैनेजमेंट के तरीकों पर गौर करना बेहद जरूरी है. यहां रिस्क मैनेजमेंट के 3 स्टेप प्लान पर वाइजइन्वेस्ट एडवाइजर्स के CEO हेमंत रुस्तगी से जान लेते हैं.
रिस्क मैनेजमेंट का 3 स्टेप प्लान
-लाइफ इंश्योरेंस
-हेल्थ इंश्योरेंस
-इंमरजेंसी फंड
लाइफ इंश्योरेंस
पैसे निवेश करने से पहले लाइफ इंश्योरेंस (Life insurance) खरीदें
प्योर रिस्क प्लान,टर्म इंश्योरेंस जरूर खरीदें
सालाना आय का 20-25 गुना टर्म प्लान कवर लें
20-30 साल की उम्र-25 गुना टर्म प्लान लें
40-50 साल की आयु-20 गुना टर्म प्लान लें
ULIP में निवेश,इंश्योरेंस नहीं माना जाता
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हेल्थ इंश्योरेंस
कामकाजी सालों के शुरूआती दिनों में हेल्थ बीमा (health insurance) लें
ऑफिस की मेडिक्लेम पॉलिसी के अतिरिक्त प्लान खरीदें
छोटे परिवार के लिए फैमिली फ्लोटर ले सकते हैं
माता-पिता के लिए अलग से प्लान खरीदें
बेस पॉलिसी ₹5 लाख के साथ ₹25 लाख का टॉप-अप करें
इमरजेंसी फंड
किसी भी जरूरत के लिए अलग से पूंजी रखें
कम से कम 6 महीने के खर्च का फंड बनाएं
EMI,स्कूल फीस,घर के खर्च के बराबर फंड हो
इमरजेंसी का पैसा (Emergency Fund) बैंक FD,लिक्विड डेट फंड में रखें
सवाल-जवाब
एक निवेशक जिनकी उम्र-29 साल
9 फंड में ₹20 हजार की SIP
हर साल SIP ₹3 हजार बढ़ाने का प्लान
15 साल में ₹5 करोड़ का लक्ष्य
निवेशक के फंड
फंड SIP
ICICI Flexi cap ₹2000
ICICI Business Cycle ₹2000
SBI Bluechip ₹2000
Mirae Asset Emer. Bluechip ₹2000
Kotak Emerging Equity ₹2000
Kotak Pioneer Fund ₹2000
IDFC Sterling Fund ₹4000
DSP T.I.G.E.R Fund ₹2000
Canara Robeco Small cap ₹2000
निवेशक को सलाह
15 साल में ₹5 करोड़ के लिए मौजूदा निवेश नाकाफी
मौजूदा निवेश से 12% की दर से ₹99 लाख ही बन पाएंगे
SIP रकम को हर साल 25% से बढ़ाएं
थीमैटिक फंड में निवेश से बचें
फंड पर राय
फंड स्ट्रैटेजी
ICICI Business Cycle निकल जाएं
DSP T.I.G.E.R Fund निकल जाएं
ICICI Flexi cap Fund निकल जाएं
HDFC Large&Midcap नया निवेश
Kotak Emer. Eq. बने रहें
SBI Bluechip बने रहें
एक निवेशक जिनकी उम्र-35 साल
पोर्टफोलियो में इंश्योरेंस और इमरजेंसी प्लानिंग पूरी
अब वेल्थ क्रिएशन करने की बारी है
15-20 साल के लिए ₹20 हजार कहां निवेश करें?
सेक्टोरल फंड में निवेश करना सही?
निवेशक को सलाह
निवेश से पहले रिस्क मैनेजमेंट सही कदम
अलग-अलग मार्केट कैप में एक्सपोजर लें
लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप फंड रखें
SIP रकम को हर साल 10% से बढ़ाते रहें
निवेशक के लिए फंड
फंड
PGIM Flexi cap
Kotak Emer. Eq.
HDFC Large&Mid cap
Nippon Ind. Multicap
Canara Robeco Smallcap
एक निवेशक जिनकी उम्र-35 साल
आय-₹12 लाख सालाना
EPF में ₹10 हजार मासिक योगदान
PPF में ₹5000 मासिक योगदान
LIC जीवन आनंद में ₹2400 मासिक प्रीमियम
टर्म इंश्योरेंस ₹5000 मासिक प्रीमियम
5 साल में ₹10 लाख का इमरजेंसी फंड
15 साल में घर के लिए ₹1 करोड़
20 साल में बच्चों की पढ़ाई के लिए ₹1 करोड़
25 साल में रिटायरमेंट के लिए ₹2 करोड़
निवेशक का पोर्टफोलियो
फंड SIP
Axis Large cap ₹2000
Axis Mid cap ₹1000
Axis Multicap ₹1000
Axis Small cap ₹1000
MOSL Nifty50 Index ₹1000
MOSL Bank Nifty Index ₹1000
निवेशक को सलाह
बच्चों के लिए ₹11 हजार की SIP करें
घर के लिए ₹20 हजार की SIP करें
इमरजेंसी फंड के लिए `15 हजार की SIP करें
₹7000 SIP,EPF,PPF से रिटायरमेंट पर ₹2 करोड़ संभव
बाकी लक्ष्यों के लिए निवेश को बढ़ाने की जरूरत
एक ही AMC के 4 फंड नहीं रखें
Axis Bluechip में निवेश जारी रखें
Axis Mid,Axis Multi cap,Axis Smallcap से निकलें
Canara Rob. Emer. Eq.,Kotak Opp, fund लें
MOSL Bank Nifty Index से निकल जाएं.
06:47 PM IST