1 दिसम्बर से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
एक दिसम्बर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलाओं का सीधी असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइये जानते हैं कि नियमों के बदलने से कैसे पड़ेगा अपनी जेब पर असर.
कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर (फाइल फोटो)
कल से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर (फाइल फोटो)
एक दिसम्बर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलाओं का सीधी असर आपकी जेब पर पड़ेगा. आइये जानते हैं कि नियमों के बदलने से कैसे पड़ेगा अपनी जेब पर असर.
महंगा हो सकता है बीमा
बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) । इरडा ने सभी बीमा कंपनियों से कहा है कि वे 30 नवंबर 2019 से पहले अपने सभी बीमा उत्पादों में नए नियमों के तहत बदलाव कर लें. 1 दिसंबर 2019 से नए नियमों के तहत ही पॉलिसी बेची जा सकेगी. नए नियमों के चलते बीमा पॉलिसी का प्रीमियम 15 फीसदी तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. नए नियमों का असर एक दिसंबर 2019 से पहले बेची गई पॉलिसी पर नहीं पड़ेगा. पॉलिसी के बीच में बंद होने के पांच साल के भीतर उसे अब रिन्यू भी करा सकेंगे.
ट्रांजेक्शन फेल होने पर लगेगा चार्ज
IDBI बैंक ने ATM से जुड़े नियमों में बदलाव किया है जो एक दिसम्बर से लागू होगा. इस नियम के तहत अगर बैंक का कोई ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालता है और कम बैलेंस के कारण ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो हर फेल ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपए चार्ज देना होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बैंकों में 24 घंटे मिलेगी NEFT की सुविधा
एक दिसंबर से बैंक ग्राहक 24 घंटे NEFT सुविधा के जरिए पैसे ट्रांस्फर कर सकेंगे. फिलहाल वर्किंग डे पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक ही NEFT किए जाने की व्यवस्था है. जनवरी से इस पर सुविधा के लिए कोई चार्ज भी नहीं लिया जाएगा.
एथनॉल होगा महंगा
सरकार की ओर से बढ़ाई गई एथनॉल की कीमतें 01 दिसम्बर से लागू होंगी. सरकार ने एथनॉल की कीमतों में 1.84 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है. सी श्रेणी के सीरे से निकलने वाले एथेनॉल की कीमत 19 पैसे बढ़कर 43.75 रुपए प्रति लीटर और बी श्रेणी के सीरे से मिले एथेनॉल की कीमत 1.84 रुपए बढ़कर 54.27 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी.
बढ़ जाएगा मोबाइल का बिल
देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनियां अपनी कॉल दरें एक दिसंबर से बढ़ा सकती हैं. दरों में कितनी वृद्धि होगी, इस बारे में कंपनियों ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. कंपनियों का कहना है कि नुकसान को कम करने और बेहतर सुविधाओं के लिए चार्ज बढ़ाना जरूरी है.
02:49 PM IST