बिना किस्त का लोन- सुना है? ये Loan दूर कर देगा आपकी सारी उलझन, काम भी बनेगा और हर महीने EMI का लोड नहीं
अगर आपके पास एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी है, तो आप ऐसा लोन भी ले सकते हैं, जिसके लिए मासिक ईएमआई चुकाने का कोई झंझट नहीं होगा.
ये Loan दूर कर देगा आपकी सारी उलझन, काम भी बनेगा और हर महीने EMI का लोड नहीं (Zee Biz)
ये Loan दूर कर देगा आपकी सारी उलझन, काम भी बनेगा और हर महीने EMI का लोड नहीं (Zee Biz)
कई बार ऐसी स्थिति आती है, जब आपको अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार इंसान पर्सनल लोन लेने की कोशिश करता है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा फॉर्मेलिटीज नहीं होती. लेकिन अगर आपके पास थोड़ा भी समय है और एलआईसी की जीवन बीमा पॉलिसी है, तो आप ऐसा लोन भी ले सकते हैं, जिसके लिए मासिक ईएमआई चुकाने का कोई झंझट नहीं होगा. शर्त बस इतनी है कि कम से कम 3 वर्ष तक उस पॉलिसी का सालाना प्रीमियम जमा होना चाहिए. इसके बाद ही आप उस लोन को लेने के लिए पात्र हो पाएंगे.
कितना मिल सकता है लोन
आर्थिक मामलों की सलाहकार दीप्ति भार्गव बताती हैं कि अगर आपने पॉलिसी का प्रीमियम लगातार तीन साल तक जमा किया है तो आपको जमा प्रीमियम का 44 फीसदी तक राशि लोन के रूप में मिल सकती है. मान लीजिए कि आपने किसी प्रीमियम के तहत सालाना 60 हजार रुपए दिए, इस हिसाब से आप तीन साल में 1,80,000 हजार रुपए जमा करेंगे. ऐसे में आपको 44 परसेंट के हिसाब से आपको 79,200 रुपए लोन के तौर पर मिल सकते हैं. ऐसे ही लोन की राशि जमा प्रीमियम के हिसाब से बढ़ती जाती है.
मासिक ईएमआई चुकाने का दबाव नहीं
LIC की पॉलिसी पर लिए लोन पर आपको 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना पड़ता है. ये ब्याज हर छह महीने में जेनरेट होता है. लेकिन यहां आपके लिए अच्छी बात ये है कि आपको इस लोन पर हर महीने ईएमआई चुकाने की टेंशन नहीं होती. आपके पास जैसे-जैसे पैसे जमा होते जाएं, आप उसके हिसाब से किस्त दे सकते हैं. लेकिन एक बात ध्यान रहे कि वार्षिक ब्याज इसमें जुड़ता रहेगा.
लोन की राशि न चुकाने पर
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
एलआईसी की तरफ से जब आपको पॉलिसी पर लोन दिया जाता है, तो पॉलिसी को गिरवी रख लिया जाता है. ऐसे में अगर आप लोन नहीं चुकाते हैं तो आपकी पॉलिसी के मैच्योर होने पर लोन का पैसा ब्याज के साथ काट लिया जाता है और बचा हुआ पैसा आपको दे दिया जाता है. लोन लेने के लिए आपको ओरिजिनल पॉलिसी, बैंक पास बुक की कॉपी, कैंसल चेक, आधार कार्ड कॉपी के साथ लोन फॉर्म जमा करना होता है. करीब एक हफ्ते बाद आपके अकाउंट में लोन का पैसा आ जाता है.
12:51 PM IST