LIC IPO: 4 मई से मिलेगा पैसा बनाने का मौका! निवेश से समझें आईपीओ से जुड़ी 10 जरूरी बातें
LIC IPO latest news: भारत सरकार ने रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति इक्विटी शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति इक्विटी शेयर की छूट का ऐलान किया है.
LIC IPO: भारतीय जीवन बीमा निगम (Life insurance corporation of India) का पब्लिक इश्यू ऑफर (IPO) 4 मई को प्राइमेरी मार्केट में उतरने जा रहा है. BSE की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, LIC IPO 4 मई 2022 को पब्लिक के लिए खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली के लिए खुला रहेगा. भारत सरकार (Modi Government IPO) ने LIC IPO का प्राइस बैंड ₹902 से 949 रुपए प्रति शेयर तय किया है.
रिटेल इन्वेस्टर्स और पॉलिसीहोल्डर्स में बढ़ी दिलचस्पी
भारत सरकार ने रिटेल और एलिजिबल कर्मचारियों के लिए ₹45 प्रति इक्विटी शेयर और पॉलिसी धारकों के लिए ₹60 प्रति इक्विटी शेयर की छूट का ऐलान किया है. LIC IPO को लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है. उसके प्राइस को लेकर रिटेल इन्वेस्टर्स और पॉलिसीहोल्डर्स की दिलचस्पी दिखाई दे रही है. शेयर की कीमत ग्रे मार्केट में भी ट्रेंड करने लगी है. बाजार के जानकारों के मुताबिक, LIC के शेयर पर ₹20 का प्रीमियम मिलने का अनुमान है.
LIC IPO details in 10 points
1. LIC IPO Price Band: भारत सरकार ने एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड ₹902-949 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. LIC IPO date for subscription: देश का सबसे बड़ा IPO 4 मई 2022 को खुलेगा और यह 9 मई 2022 तक बोली लगाने के लिए खुला रहेगा.
3. Discount for LIC policyholders: भारत सरकार ने LIC पॉलिसी रखने वाले निवेशकों के लिए 60 रुपए प्रति इक्विटी शेयर छूट का ऐलान किया है. हालांकि, केवल वही एलआईसी पॉलिसीधारक इस छूट के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने 13 अप्रैल 2022 को या उससे पहले अपनी पॉलिसी खरीदी थी, जिस दिन LIC ने SEBI में अपना DRHP दाखिल किया था.
4. Discount for LIC employees: भारत सरकार ने IPO में आवेदन करने वाले LIC कर्मचारियों को 45 रुपए प्रति इक्विटी शेयर छूट का ऐलान किया है.
5. LIC IPO Size: भारत सरकार अपने IPO ऑफर से ₹ 21,008 जुटाना चाहती है. जो पूरी तरह से 100 फीसदी OFS (ऑफर फॉर सेल) है.
6. LIC IPO Lot Size: निवेशक आईपीओ के लिए लॉट में आवेदन कर सकता है. IPO के एक लॉट में 15 LIC Shares शामिल हैं.
7. LIC IPO application limit: निवेशक एलआईसी आईपीओ में न्यूनतम एक लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम 14 लॉट के लिए आवेदन करने की अनुमति है.
8. LIC IPO Listing: पब्लिक इश्यू NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा और पब्लिक इश्यू की संभावित लिस्टिंग की तारीख 17 मई 2022 है.
9. LIC IPO registrar: केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को LIC IPO के आधिकारिक रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.
10. LIC IPO GMP: एलआईसी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹20-25 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ की लिस्टिंग करीब ₹970 के आसपास होने की उम्मीद है. लिस्टिंग पर करीब 5 फीसदी का मुनाफा मिलने की उम्मीद दिख रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST