Income Tax Saving: जल्दबाजी में न चुनें टैक्स सेविंग के ऑप्शंस, ऐसे करें फायदे का सौदा
Income Tax Saving Options: टैक्स बचाने के अंतिम समय में हड़बड़ी में लिया गया निर्णय आपको नुकसान पहुंचा सकता है. टैक्स बचाने के विकल्प चुनने से पहले पढ़ लें ये लेख...
अंतिम समय में ऐसे चुनें टैक्स सेविंग के ऑप्शंस, फायदें में रहेंगे (फोटो: PTI)
अंतिम समय में ऐसे चुनें टैक्स सेविंग के ऑप्शंस, फायदें में रहेंगे (फोटो: PTI)
Tax Saving: इनकम टैक्स बचाने की आखिरी तारीख अब काफी करीब है. आप 31 मार्च तक ही टैक्स सेविंग के उपाय कर सकते हैं. हड़बड़ी में लिया गया निर्णय आपको फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. टैक्स बचाने के विकल्प चुनने से पहले इस बात की तस्दीक कर लें कि आपने अभी तक कितने पैसे बचा लिए है. आइए, जानते हैं कि टैक्स बचाने के अंतिम समय में किन बातों का ध्यान रखते हुए आप फायदे में रहेंगे.
अभी तक कितने पैसे बचाए?
सबसे पहले यह देख लीजिए कि अभी तक आप विभिन्न बचत और निवेश के जरिए कितने पैसे बचा चुके हैं. जैसे, वेतन से कटने वाला ईपीएफ, बच्चों की स्कूल फीस, टैक्स सेविंग एफडी, पीपीएफ, इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम आदि. ये सब आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत आते हैं. मान लीजिए अगर यह सब मिलाकर 1.50 लाख रुपये तक होता है तो फिर इन्हीं चीजों में निवेश करने से कोई फायदा नहीं होगा. बेहतर होगा कि आप पहले इसकी कैलकुलेशन कर लें. अपने वेतन के अनुसार यह देखें कि आपको अभी और कितने पैसे बचाने की जरूरत है. फिर, निवेश के विकल्पों का चयन करें.
TRENDING NOW
टैक्स बचाने के लिए निवेश के विकल्प कैसे चुनें?
सेबी सर्टिफायड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर जितेंद्र सोलंकी कहते हैं कि टैक्स प्लानिंग करते समय अगर निवेश को आप अपने लक्ष्य से जोड़ते हैं तो बेहतर रहेगा. यह टैक्स बचाने के साथ-साथ भविष्य की जरूरतों के लिए फंड बनाने में आपकी मदद कर सकता है. अपनी जोखिम उठाने की क्षमता और निवेश की अवधि के अनुसार आप निवेश के विकल्पों का चयन कर सकते हैं.
जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर चुनें ये विकल्प
अगर आप बिल्कुल जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं तो आप पीपीएफ, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स और टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं. इन पर आपको 7-8.50 फीसदी तक का रिटर्न मिलेगा. अगर आप मध्यम स्तर का जोखिम उठा सकते हैं तो आपके लिए नेशनल पेंशन सिस्टम, यूलिप के डेट फंडों आदि में निवेश कर सकते हैं. यहां आपको 5-15 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है. अगर आप अपने निवेश पर जोखिम उठाने को तैयार हैं तो आप म्युचुअल फंडों के इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) और ULIP के इक्विटी फंडों में निवेश कर सकते हैं. अगर घर में नन्हीं बिटिया है तो आप उसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं जो टैक्स बचाने के साथ ही उसका भविष्य संवारने में भी मददगार होगा.
10:39 AM IST