ITR भरने के बाद अटका रिफंड तो क्या करें? टैक्स एक्सपर्ट्स से समझें क्या है सॉल्यूशन
ITR Refund: इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद भी कई टैक्सपेयर्स को उनके रिफंड नहीं मिले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कहां और कैसे चेक सकते हैं अपना रिफंड स्टेटस.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
ITR Refund: इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय तो निकल गया. अब बारी है रिफंड आने की. काफी लोगों के रिफंड आ गए लेकिन अभी भी कई टैक्सपेयर्स को उनके रिफंड नहीं मिले हैं. आपको बता दें कि ऐसी कई सारी वजहें जिनके कारण आपका रिफंड अटक सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप कहां और कैसे चेक सकते हैं अपना रिफंड स्टेटस. इसके साथ ही अगर आपने रिटर्न फाइल करने का मौका गंवा दिया है, तो किन शर्तों के साथ अब इसे भर सकते हैं. इसके लिए हमारे साथ होंगे दो टैक्स एक्सपर्ट- सुनील गर्ग और कवित विजय.
कब मिलता है रिफंड?
- रिटर्न भरने के 20-45 दिन में रिफंड आता है
- असली देनदारी से ज्यादा टैक्स दिया,तो रिफंड होगा
- रिफंड ITR में क्लेम करना जरूरी है
- ITR प्रोसेस होने के बाद टैक्स विभाग रिफंड देता है
भरा रिटर्न, नहीं मिला रिफंड?
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2023
रिफंड अटका तो क्या करें?
रिटर्न का चूके मौका,क्या है तरीका?#MoneyGuru में आज देखिए
'रिफंड अटका क्या है तरीका?' स्वाति रैना के साथ...@rainaswati @CASunilGarg2 #IncomeTaxIndia #ITRReturnFilling
https://t.co/4PojSmMfE0
रिफंड में देरी की वजह?
- रिटर्न भरने में गलती तो रिफंड में होगी देरी
- ITR में गलत जानकारी,तो अटकेगा रिफंड
- पैन,बैंक अकाउंट,पता,आय की सही जानकारी जरूरी
- ऑनलाइन के मुकाबले चेक से रिफंड में देरी संभव
- रिटर्न को ई-वेरिफाई करना बहुत जरूरी
- आधार-पैन लिंक नहीं तो रिटर्न में देरी हो सकती है
- रिटर्न अगर जांच के दायरे में आ जाए तो होगी देरी
- जरूरत से ज्यादा रिटर्न होने पर भी कई बार देरी
रिवाइज्ड रिटर्न पर मिलेगा रिफंड?
- रिटर्न में गलती बताने पर रिफंड मिल सकता है
- गलत आय दिखाई तो सही कारण बताएं
- सही जानकारी देने पर,रिफंड क्लेम कर सकते हैं
- गलत कारण से रिफंड क्लेम करने पर पेनल्टी लगेगी
रिफंड पर मिलता है ब्याज?
- रिफंड पर सालाना 6% की दर से ब्याज मिलता है
- समय पर रिटर्न भरने पर ब्याज 1 अप्रैल से लगाकर मिलेगा
- 31 जुलाई को रिटर्न भरा तो रिफंड मिलने तक का ब्याज मिलेगा
- बिलेटिड रिटर्न भरने पर,उसी दिन से ब्याज मिलेगा
- रिवाइज्ड रिटर्न में भी रिटर्न भरने की तारीख से ब्याज मिलेगा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिटर्न का चूके मौका तो क्या है तरीका?
- रिटर्न भरने की तारीख गई,अब भी मौका
- धारा 139(4) में बिलेटेड रिटर्न का प्रावधान
- 31 दिसंबर 2023 तक बिलेटेड रिटर्न भर सकते हैं
- अब रिटर्न भरने पर पेनल्टी और टैक्स पर ब्याज दोनों
लेट रिटर्न भरने पर जुर्माना
- रिटर्न न भरने पर लगेगी लेट फीस
- धारा 234F के तहत लेट फीस लगेगी
- 31 दिसंबर तक रिटर्न फाइल करने पर लेट फीस
- ₹5000 तक लेट फीस देनी पड़ सकती है
- ₹5 लाख से ऊपर आय पर ₹5000 का जुर्माना
- ₹5 लाख तक आय पर ₹1000 की जुर्माना
रिवाइज्ड रिटर्न-कैसे भरें?
- रिवाइज्ड रिटर्न 31 दिसंबर तक भर सकते हैं
- रिटर्न भरने में हुई गलती तो रिवाइज्ड रिटर्न भर सकते हैं
- रिवाइज्ड रिटर्न में ज्यादा आय दिखाई तो,ब्याज भी देना होगा
- रिवाइज्ड रिटर्न में टैक्स के साथ अतिरिक्त ब्याद लगेगा
- बिलडिट रिटर्न को भी 31 दिसंबर तक रिवाइज कर सकते हैं
अपडेटिड रिटर्न-किनके लिए?
- अपडेटिड रिटर्न सबके लिए नहीं है
- रिटर्न न भरने के दो साल तक अपडेटिड रिटर्न भर सकते हैं
- अपडेटिड रिटर्न पर 50% अतिरिक्त टैक्स देना पड़ेगा
- अपडेटिड रिटर्न में रिफंड क्लेम नहीं कर सकते हैं
डिफेक्टिव रिटर्न,तो क्या करें?
- डिफेक्टिव रिटर्न को ठीक कीजिए
- रिटर्न डिफेक्टिव तो IT की नजर में रिटर्न नहीं भरा
- कोई जानकारी छूटी तो उसे रिटर्न में बताएं
- डिफेक्टिव रिटर्न ठीक होने पर रिटर्न रिवाइज कर सकते हैं
कब तक भर सकते हैं अपडेटेड रिटर्न?
- अपडेटिड रिटर्न से रिफंड क्लेम नहीं कर सकते
- रिटर्न अगर 10 साल पुराना तो आयकर कमिश्नर को लिखें
- आयकर कमिश्नर को रिटर्न नहीं भर पाने की वजह बताएं
- कमिश्नर अनुमति दे तो पुराने रिफंड भी क्लेम कर सकते हैं
पुराने रिफंड,मिलेंगे?
- पुराना रिफंड नहीं मिला तो कोई डिमांड बकाया होगा
- डिमांड किस साल का है जरूर चेक करें
- डिमांड गलत लगता है तो आयकर अधिकारी को बताएं
- गलती ठीक करनी पर ब्याज समेत रिफंड मिलेगा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:14 PM IST