Tax Saving Tips for FY23: नए साल में करनी है टैक्स सेविंग, तो जान लीजिए कहां निवेश करके बचेगा आपका पैसा
Tax Saving Tips for 2023: अगर आप भी साल 2023 में टैक्स सेविंग करने वाली स्कीम्स की तलाश में हैं, तो यहां जानिए कहां निवेश करने से आपका पैसा बच सकता है.
नए साल में करनी है टैक्स सेविंग, तो जान लीजिए कहां निवेश करके बचेगा आपका पैसा
नए साल में करनी है टैक्स सेविंग, तो जान लीजिए कहां निवेश करके बचेगा आपका पैसा
नया साल 2023 (New Year 2023) शुरू हो चुका है. नए साल में नई प्लानिंग्स भी होती हैं. निवेश और टैक्स सेविंग ज्यादातर लोगों की प्लानिंग का हिस्सा होता है. निवेश वो जरिया है जो आपके पैसे को बढ़ाने का काम करता है, साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद कर सकता है. ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जिसमें निवेश करने से आपको बेहतर रिटर्न भी मिलता है और टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है. अगर आप भी साल 2023 में टैक्स सेविंग करने वाली स्कीम्स की तलाश में हैं, तो यहां जानिए कहां निवेश करने से आपका पैसा बच सकता है.
Home Loan
नए साल में अगर आप मकान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपके लिए बेहतर निवेश है. आजकल ज्यादातर लोग मकान या फ्लैट खरीदने के लिए बैंक से होम लोन लेते हैं. ऐसे में आप होम लोन के लिए ली गई राशि और इस पर लगने वाले ब्याज, दोनों पर टैक्स छूट ले सकते हैं. होमलोन की मूल राशि के 1.5 लाख रुपए सालाना पर आप टैक्स छूट ले सकते हैं, वहीं Section 24 के तहत मूलधन पर लगने वाले 2 लाख रुपए तक के ब्याज पर टैक्स छूट ले सकते हैं.
NPS
नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme- NPS) एक लंबी अवधि का निवेश प्लान है. इसमें निवेश करने पर रिटायरमेंट की उम्र में आपको एक बड़ा फंड एकमुश्त मिलता है. साथ ही आपकी एन्युटी की रकम और उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर मंथली पेंशन मिलती है. इसमें निवेश करके आपको तीन फायदे होंगे. पहला आप अपने लिए रिटायमेंट फंड इकट्ठा कर लेंगे, दूसरा फायदा कि आपको एन्युटी के जरिए रिटायरमेंट के बाद रेग्युलर इनकम होने लगेगी और तीसरा फायदा आप इस स्कीम में निवेश करके सेक्शन 80 CCD (1B) के तहत 50,000 रुपए की अतिरिक्त टैक्स छूट ले सकते हैं.
Health Insurance
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज के समय में हेल्थ इंश्योरेंस हर किसी की जरूरत बन गया है. कोरोना काल ने सबको ये सीख दे दी है कि मुसीबत कभी बताकर नहीं आती और इसके लिए हमें हर वक्त खुद को तैयार रखना चाहिए. हेल्थ इंश्योरेंस के जरिए आप न सिर्फ खुद को और परिवार को सुरक्षा कवर दे सकते हैं, बल्कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर सेक्शन 80D के तहत डिडक्शन का लाभ भी ले सकते हैं.
EPF
नौकरीपेशा लोगों की सैलरी का एक हिस्सा EPF खाते में जाता है. इस पर Section 80 C के तहत आपको पीएफ अकाउंट में सालाना 1.5 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स छूट मिल सकती है, लेकिन ज्यादातर लोगों का ये अमाउंट 1.5 लाख तक होता ही नहीं है. ऐसे में आप VPF (Voluntary Provident Fund) के जरिए पीएफ में अपने योगदान को बढ़ा सकते हैं. वीपीएफ में आपको पीएफ के समान ही फायदे मिलते हैं. ऐसे में आपका अच्छा खासा अमाउंट भी इकट्ठा हो जाएगा और टैक्स में भी छूट मिल जाएगी.
PPF
पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट 15 सालों के लिए खोला जाता है. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. ये अकाउंटलॉन्ग टर्म में सेफ इन्वेस्टमेंट और बड़ा फंड बनाने का यह बेहतर तरीका है. इसमें निवेश के साथ-साथ मैच्योरटी पर मिलने वाला फंड और ब्याज की रकम टैक्स फ्री रहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST