अगर हर महीने NPS में डाल रहे हैं 5000 रुपये, तो जानिए Retirement पर आपको मिलेगी कितनी Pension
आज हम मान लेते हैं कि आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपये एनपीएस खाते में जमा करते हैं. इस तरह आपकी सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपये हो जाएगी. अगले 30 सालों में आप इस तरह कुल मिलाकर 18 लाख रुपये जमा करेंगे. जानिए आपको रिटायरमेंट पर मिलेगी कितनी पेंशन.
रिटायरमेंट की प्लानिंग (Retirement Planning) करना बहुत ही जरूरी होता है. आज हम रिटायरमेंट के सबसे शानदार इंस्ट्रुमेंट एनपीएस (NPS) की बात करेंगे. आज समझेंगे कि कैसे आप थोड़ा-थोड़ा पैसा हर महीने जमा करेंगे तो आपको रिटायरमेंट के बाद भी एक रेगुलर इनकम बनी रहेगी. आज हम मान लेते हैं कि आपकी उम्र अभी 30 साल है और आप हर महीने 5000 रुपये एनपीएस खाते में जमा करते हैं. इस तरह आपकी सालाना इन्वेस्टमेंट 60 हजार रुपये हो जाएगी. अगले 30 सालों में आप इस तरह कुल मिलाकर 18 लाख रुपये जमा करेंगे. वहीं रिटायरमेंट के वक्त आपका कुल कॉर्पस हो चुका होगा करीब 1,13,96,627 रुपये का, जिसमें से 95,96,627 रुपये तो सिर्फ ब्याज से मिले होंगे. यही है कंपाउंडिंग (Compounding) की पावर, जिसके पैसा बढ़ता ही चला जाता है. अब सवाल ये है कि अगर आप हर महीने 5000 रुपये निवेश कर रहे हैं, तो रिटायरमेंट के बाद आपको कितनी पेंशन मिलेगी? आइए जानते हैं.
जब आप रिटायर होंगे उस वक्त आपके पास दो विकल्प होंगे. या तो आप अपने सारे पैसों को किसी एन्युटी प्लान में लगाकर उससे पेंशन लेने लग जाओ. या फिर 60 फीसदी रकम निकाल लो और बचे हुए 40 फीसदी से एन्युटी प्लान बना लो. रिटायरमेंट पर एनपीएस का कम से कम 40 फीसदी हिस्सा तो एन्युटी प्लान में लगाना ही होता है. हम मान रहे हैं कि आपके निवेश पर आपको औसतन 10 फीसदी का रिटर्न मिला है.
40 फीसदी रकम पर कितनी बनेगी पेंशन
अगर आप अपने कुल कॉर्पस 1,13,96,627 रुपये का 40 फीसदी यानी 45,58,650 रुपये एन्युटी में डालते हैं तो आपकी पेंशन कुछ कम रहेगी. मान लेते हैं कि आपको इस पर करीब 7-8 फीसदी सालाना ब्याज मिल जाएगा. ऐसे में आपकी पेंशन बनेगी करीब 3,19,105-364,692 रुपये सालाना यानी 26,592-30,391 रुपये मासिक.
100 फीसदी रकम पर कितनी बनेगी पेंशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप अपना सारा कॉर्पस पेंशन के लिए लगा देते हैं तो आपको हर महीने काफी अच्छी पेंशन मिलेगी. अगर आपको 1,13,96,627 रुपये के कुल कॉर्पस पर 7-8 फीसदी का ब्याज मिलता है तो आपकी सालाना पेंशन करीब 797,764-911,730 रुपये बनेगी. वहीं अगर महीने के हिसाब से देखें तो आपकी पेंशन करीब 66,480-75,977 रुपये तक बनेगी.
यह एक आदर्श स्थिति मानते हुए कैल्कुलेशन की गई है. यहां हम मान रहे हैं कि 30 साल तक व्यक्ति की अच्छी नौकरी लग चुकी होगी और उसने अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग शुरू कर दी होगी. अगर आप अपने हिसाब से पेंशन जानना चाहते हैं तो आप इसी आधार पर उम्र कम या ज्यादा करते हुए कैलकुलेशन कर सकते हैं. ध्यान रहे, आप जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, आपको रिटायरमेंट पर उतना ही ज्यादा फायदा होगा.
02:18 PM IST