Investment Tips: छोटे-छोटे निवेश तैयार कर देंगे बड़ा फंड, यहां जानिए बच्चों के फ्यूचर के लिए कहां निवेश करने में है फायदा
बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना है, तो ये 4 स्कीम्स बेस्ट हैं. यहां आप छोटी रकम इन्वेस्ट करके भी लंबे समय में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं और बच्चों के लिए अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं.
छोटे-छोटे निवेश तैयार कर देंगे बड़ा फंड, यहां जानिए बच्चों के फ्यूचर के लिए कहां निवेश करने में है फायदा
छोटे-छोटे निवेश तैयार कर देंगे बड़ा फंड, यहां जानिए बच्चों के फ्यूचर के लिए कहां निवेश करने में है फायदा
अपने बच्चों के भविष्य की चिंता हर किसी को होती है. बच्चे के जन्म के साथ ही लोग उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश के तमाम विकल्प ढूंढना शुरू कर देते हैं. ऐसे में उस स्कीम की तलाश होती है, जहां से अच्छा रिटर्न मिल सके. अगर आप भी ऐसे किसी विकल्प की तलाश में हैं, तो यहां जानिए वो इन्वेस्टमेंट प्लान जिसमें आप हर महीने अगर थोड़ा-थोड़ा भी निवेश करेंगे, तो बच्चे के बड़े होने तक अच्छा खासा फंड जुड़ जाएगा. इस रकम को आप भविष्य में बच्चों की हायर एजुकेशन के अलावा उनकी शादी और अन्य जरूरताें पर खर्च कर सकते हैं.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड को PPF भी कहा जाता है. लंबे समय के लॉक-इन पीरियड के लिहाज से ये भी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. अगर आपका बच्चा 18 साल से कम उम्र का है, तो आप उसके लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं. ये अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, इसलिए आप इसे बच्चे के लिए जितनी जल्दी खुलवा लेंगे, उतना ही आपके बच्चे के लिए बेहतर हाेगा. मान लीजिए आपका बच्चा 4 या 5 साल का है और तभी आप उसके लिए PPF अकाउंट ओपन कर देते हैं, तो जब वो 19 या 20 साल का होगा तो उसे उसकी जरूरत के लिए इसकी राशि मिल जाएगी. 18 साल के बाद आपका बच्चा खुद भी इस अकाउंट को ऑपरेट कर सकता है और चाहे तो इससे रुपए निकाल सकता है. मौजूदा समय में इस पर 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना
अगर आप बेटी के माता-पिता हैं, तो आपको उसके भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे का निवेश जरूर करना चाहिए. 10 साल तक की लड़की के माता पिता किसी भी पोस्ट ऑफिस या सरकारी बैंक में इस योजना के तहत अकाउंट खोल सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी अच्छी बात ये है कि ये आपकी जेब पर बहुत ज्यादा लोड नहीं डालती. इस स्कीम के तहत सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. ये स्कीम 21 साल में मैच्योर होती है, लेकिन बच्ची की उम्र 18 साल होने पर आप उसकी शिक्षा के लिए खाते से कुछ राशि निकाल सकते हैं. लेकिन पूरी राशि आपको 21 साल पूरे होने के बाद ही मिलती है. मौजूदा समय में इस स्कीम में 8 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा मिल रहा है.
SIP
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय आप म्यूचुअल फंड में निवेश का विकल्प भी चुन सकते हैं. इसके लिए SIP बेहतर विकल्प है. Systematic Investment Plan को SIP के नाम से जाना जाता है. इसे म्यूचुअल फंड में निवेश का सिक्योर ऑप्शन माना जाता है. आप महज 100 रुपए से भी आप SIP स्टार्ट कर सकते हैं. इसका लॉन्ग टर्म बेहतर रिटर्न मिलता है. इससे मिलने वाली राशि को आप बच्चों की पढ़ाई के अलावा उनके अन्य जरूरी खर्चों में इस्तेमाल कर सकते हैं. एसआईपी में भी आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. हालांकि मार्केट से लिंक्ड होने के कारण इसका गारंटीड रिटर्न नहीं बताया जा सकता. ज्यादातर एक्सपर्ट मानते हैं कि इस स्कीम में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है.
फिक्स डिपॉजिट
फिक्स डिपॉजिट को ज्यादातर लोग सुरक्षित निवेश मानते हैं. बचत खातों की तुलना में ये आपको बेहतर ब्याज देता है. FD को आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस से शुरू कर सकते हैं. एफडी आप 7 दिन से 10 साल के टर्म में कर सकते हैं. अच्छी बात ये है कि जरूरत पड़ने पर इससे आसानी से विदड्रॉल किया जा सकता है. लेकिन फिक्स डिपॉजिट भी आप जितनी जल्दी करेंगे, उतना ही आपके बच्चे के लिए बेहतर होगा और आप समय पर इस राशि का सही उपयोग कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:05 PM IST