ITR भरकर निश्चिंत हैं तो एक बार चेक कर लें ईमेल, कहीं आपको भी तो नहीं मिला टैक्स डिमांड नोटिस?
Tax Demand Notice: अगर आपको भी ऐसा कोई नोटिस आता है तो आपको इसका वक्त पर जवाब देना पड़ेगा, ऐसा नहीं करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Tax Demand Notice: इनकम टैक्स भरने की डेडलाइन 31 जुलाई के साथ ही खत्म हो चुकी है. अब भरे गए आईटीआर की प्रोसेसिंग होने पर कोई गड़बड़ी पाए जाने की स्थिति में इनकम टैक्स नोटिस आने का डर है. आपने अपने आईटीआर में जो भी टैक्स डेक्लेरेशन किया होता है, उसकी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अच्छे से चेकिंग करता है, अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसके लिए आपको टैक्स नोटिस भेजा जाता है. टैक्स डेक्लेरेशन मिसमैच होने पर आपको 'outstanding tax demand notice' जारी किया जा सकता है.
अगर आपको भी ऐसा कोई नोटिस आता है तो आपको इसका वक्त पर जवाब देना पड़ेगा, ऐसा नहीं करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
Tax Demand Notice क्या होता है?
अगर आपने डेडलाइन के पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था, तब भी ये संभव है कि आपको इनकम टैक्स की ओर से नोटिस आ जाए. अगर आपके रिटर्न में कोई ऐसी डीटेल है, जो इनकम टैक्स ऑफिसर की ओर से किए गए अससेमेंट से मैच नहीं हो रहा है तो आपको इसपर जवाब देना होगा. नोटिस अलग-अलग धाराओं में भेजा जाता है, जिसमें इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 143(1), सेक्शन 143(2) के तहत जांच के लिए नोटिस भेजा जाता है, वहीं सही इनकम रिपोर्ट न करने पर Section 148 के तहत नोटिस भेजा जाता है. सेक्शन 245 के तहत आपको तब नोटिस भेजा जाता है, जब आपका कोई टैक्स भरना बचा हो और रिफंड को इसके अगेंस्ट सेटऑफ करना हो.
टैक्स डिमांड नोटिस का कैसे जवाब दें?
TRENDING NOW
आप टैक्स नोटिस का जवाब देने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर रिस्पॉन्ड कर सकते हैं. डिमांड नोटिस का जवाब देने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-
- सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं और लॉग इन करें.
- 'Pending Actions' पर क्लिक करें और 'Response to Outstanding Demand' को सेलेक्ट करें, इससे आपको आउटस्टैंडिंग डिमांड की लिस्ट दिख जाएगी.
- 'Submit Response' पर क्लिक करें और अपनी स्थिति के हिसाब से अपना रिस्पॉन्स सेलेक्ट करें. आपको ये ऑप्शन दिए जा सकते हैं-
1. Demand is Correct: ये ऑप्शन सही है तो आपको सबमिट पर क्लिक करना है. कन्फर्म करना है और फिर सबमिशन प्रोसेस पूरा कर लेना है.
2. Demand is partially correct: ये ऑप्शन सही है आपके लिए आपको जो अमाउंट सही है उसे सेलेक्ट करना है.
3. Disagree with demand: ये ऑप्शन चूज़ करना है तो आपको लिस्ट में से सही कारण चुनना होगा और सारे ऐप्लीकेबल फील्ड भरकर, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके सबमिट कर देना है.
4. Demand is not correct but agree for adjustment: अगर ये ऑप्शन आपके लिए सही है तो आपको फिर लिस्ट से सही कारण चुनना होगा, जो भी जरूरी जानकारी देनी होगी, वो भरना होगा, जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे, फिर रिस्पॉन्स को सबमिट कर देना होगा.
Video देखें:
10:37 AM IST