क्या होता है TAN नंबर, पैन नंबर से कैसे है अलग? जानिए आपके लिए है कितना जरूरी
TAN कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. इसे जारी करने के पीछे मकसद होता है टैक्स डिडक्शन की प्रोसेस को आसान बनाना.
आयकर विभाग की तरफ से हर नागरिक के लिए Pan और Tan नंबर जारी किए जाते हैं, ताकि टैक्स वसूलने में आसानी हो.
पैन कार्ड के बारे में तो लगभग सभी लोग जानते हैं. लेकिन हो सकता है आप TAN कार्ड और पैन कार्ड में कंफ्यूज हो जाते हों. TAN कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है. इसे जारी करने के पीछे मकसद होता है टैक्स डिडक्शन की प्रोसेस को आसान बनाना.
क्या है TAN Card
टैन कार्ड यानी कि टैक्स कलेक्शन अकाउंट नंबर एक 10 डिजिट का अल्फा-न्यूमेरिक नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है. ऐसे सभी नागरिक जो कि TDS और TCS के दायरे में आते हैं उनके लिए टैन कार्ड जारी किया जाता है.
कैसे करें अप्लाई
TRENDING NOW
टैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आप फॉर्म 49B के जरिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन तरह से अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको पेमेंट करना होता है. पेमेंट का जरिया आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डिमांड ड्राफ्ट, चेक या फिर नेट बैंकिंग रख सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी टैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जिसके जरिए आप कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
क्या है PAN और TAN कार्ड में अंतर
परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का कोड होता है. इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जरिए जारी किया जाता है. जबकि TAN कार्ड का मतलब होता है टैक्स डिडक्शन अकाउंट नंबर. जिन भी नागरिकों का टैक्स कटता है या जमा होता है उन्हें TAN नंबर की जरूरत होती है. जबकि पैन कार्ड सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए जरूरी होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे करें अपना TAN नंबर पता
इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको क्विक लिंक्स section के अंडर KNOW YOUR TAN का ऑप्शन दिखाई देगा इसे सिलेक्ट कर लें. अब आपको Category of deductor और state ऑप्शन सिलेक्ट करना है. अब आपको नाम और मोबाइल नंबर ऐड करना है. कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको otp रिसीव होगा. अब आपको otp दर्ज कर validate बटन पर क्लिक करना है. और आपको आपकी टैन डिटेल्स पता लग जाएंगी.
12:25 PM IST