Tax Saving Post Office Schemes: टैक्स बचाने की कर लें प्लानिंग, बढ़िया रिटर्न के साथ टैक्स छूट भी देंगी ये 5 स्कीम
Tax Saving Post Office Schemes: टैक्स फाइलिंग का सीजन आ रहा है. लोग इसके पहले टैक्स सेविंग की प्लानिंग करने लगते हैं. अगर आपको भी टैक्स प्लानिंग करनी है और आपको समझ नहीं आ रहा तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम की इन योजनाओं में अभी से निवेश शुरू कर सकते हैं.
Tax Saving Post Office Schemes: आपका निवेश आपके और सरकार के लिए कितना मायने रखता है, इसे आप इसी बात से समझ सकते हैं कि कुछ ऐसे निवेश भी होते हैं, जिनमें पैसे डालने के लिए सरकार आपको इनकम टैक्स बेनेफिट (Income Tax Benefit) देती है. यानी कि इन योजनाओं में निवेश करने के साथ आप टैक्स भी बचा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं आपको निवेश के साथ टैक्स भी बचाने की सुविधा देती हैं. मार्च आ रहा है, यानी कि टैक्स फाइलिंग (ITR Filing) का सीजन आ रहा है. ऐसे में लोग इसके पहले टैक्स सेविंग की प्लानिंग (Tax Saving Planning) करने लगते हैं. अगर आपको भी टैक्स प्लानिंग करनी है और आपको समझ नहीं आ रहा कि कहां निवेश करें तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम की इन योजनाओं में अभी से निवेश शुरू कर सकते हैं. इनकम टैक्स छूट वाली पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate), पीपीएफ (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana), सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम्स (Senior Citizends Saving Schemes) शामिल हैं, जो आपको टैक्स छूट के साथ सुरक्षित निवेश भी देती हैं.
1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund- PPF)
आप अपने नाम से एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोल सकते हैं. PPF पर मौजूदा ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. इसके अतिरिक्त PPF योजना तीन गुना टैक्स लाभ देती है क्योंकि IT एक्ट के सेक्शन 80C के अनुसार योजना में अधिकतम 1.5 लाख रुपये का योगदान किया जा सकता है. इस पर मैच्योरिटी राशि पर टैक्स छूट भी मिलती है. मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, जिसे 5-5 सालों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. आप इस स्कीम से 7 सालों बाद आंशिक निकासी कर सकते हैं और 4 सालों बाद इसपर लोन ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: ₹20 लाख तक इनकम वाले टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत, नया टैक्स सिस्टम ला सकती है सरकार
2. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बेटियों के लिए यह योजना खासतौर पर चलाई जाती है. इसे भी सेक्शन 80C में छूट की श्रेणी में रखा या है. इस योजना में अकाउंट 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम से खोला जा सकता है. इसे अधिकतम दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है. 18 साल की होने के बाद बेटी को खाते का स्वामित्व मिल जाता है. इस योजना पर दी जा रही मौजूदा ब्याज दर 7.6 फीसदी है. योजना में शामिल होने के लिए न्यूनतम 250 रुपये से शुरू किया जा सकता है, जबकि सालाना अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं.
3. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme- SCSS)
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी रिटायर्ड व्यक्ति निवेश कर सकता है. इसकी निवेश अवधि अधिकतम 5 साल है. इस योजना में न्यूनतम निवेश सीमा 1,000 रुपये और अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख रुपये है. मैच्योरिटी पीरियड के बाद इसे तीन सालों के लिए बढ़ाया भी जा सकता है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर केंद्र सरकार प्रति वर्ष 8 फीसदी ब्याज दर दे रही है. अकाउंटहोल्डर्स आईटीआर फाइल करते हुए सेक्शन 80C के तहत टैक्स में छूट मांग सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: नया या पुराना टैक्स सिस्टम- कहां होगी ज्यादा बचत? बजट के पहले जानिए टैक्स से जुड़ी अपने काम की बात
4. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate- NSC)
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको एक बार में निवेश करना होता है. आपको मैच्योरिटी के बाद प्रिंसिपल और इंटरेस्ट अमाउंट मिल जाता है. इसका टेन्योर 5 सालों का है. मिनिमम 1,000 रुपये का है. मैच्योरिटी पर कुल ब्याज टैक्सेबल होता है, लेकिन सालाना इंटेरस्ट पहले चार सालों में स्कीम में ही रीइन्वेस्ट हो जाता है, ऐसे में इसे अलग निवेश के तौर पर देखा जाता है और 80C के तहत टैक्स डिडक्शन मिल जाता है.
5. पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम (Term Deposit Account)
पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम कुछ-कुछ बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा होता है. इसमें 1, 2, 3 और 5 सालों के लिए निवेश किया जा सकता है. हालांकि, यहां बता दें कि इसके ब्याज पर आपको 80C के तहत तभी टैक्स छूट मिलती है, जब डिपॉजिट पांच सालों वाला हो. अलग-अलग टेन्योर पर अलग-अलग इंटरेस्ट रेट लागू होगा. मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 1,000 रुपये है, और इसपर मैक्सिमम लिमिट जैसी कोई सीमा नहीं है. हां, लेकिन आपको टैक्स बेनेफिट 1.5 लाख पर ही मिलता है. इसपर आपको 6.7% ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:27 PM IST