Budget 2023: खिल उठेंगे टैक्सपेयर्स के चेहरे, मिल गया इशारा- Income tax Slab में होने जा रहा है बड़ा बदलाव! जानें डीटेल्स
Income tax slab 2023: बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होने की संभावना है. 1 फरवरी यानि बुधवार की सुबह जब बजट पेश होगा तो टैक्सपेयर्स के चेहरे खिल उठेंगे. बजट में इनकम टैक्स में राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.
Income tax slab 2023: इशारा मिल गया है. बजट 2023 में टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. मिडिल क्लास के लिए बजट पेश होने से ठीक एक दिन पहले ही बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बजट सत्र की शुरुआत होते ही इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया है. इस सर्वे में इशारा दिया गया है कि बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव होने की संभावना है. 1 फरवरी यानि बुधवार की सुबह जब बजट पेश होगा तो टैक्सपेयर्स के चेहरे खिल उठेंगे. बजट में इनकम टैक्स में राहत मिलने की पूरी उम्मीद है.
टैक्सपेयर्स और इंफ्रा सेक्टर को मिल सकता है तोहफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2023) पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण में कई सेक्टर्स की तरफ फोकस किया गया. इस पूरे सर्वे को देखते हुए लगता है कि सरकार बजट 2023 में टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स में बड़ी राहत दी जा सकती है. इसके अलावा इंफ्रा सेक्टर में निवेश बढ़ाने के लिए भी कई ऐलान हो सकते हैं.
टैक्स स्लैब में हो सकता बदलाव
एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि इकोनॉमी को बूस्ट देने के लिए डिमांड और कंजम्प्शन बढ़ाने पर फोकस है. लेकिन, इन दोनों मोर्चों पर काम करना है तो इनकम टैक्स में छूट बेहद जरूरी है. टैक्सपेयर्स को छूट देकर इकोनॉमी में डिमांड बढ़ाई जा सकती है. ऐसे में सरकार इनकम टैक्स को लेकर कुछ बड़ा ऐलान करेगी. जानकारों की मानें तो यह ऐलान टैक्स स्लैब को लेकर हो सकता है. साथ ही सेक्शन 80C में भी छूट सीमा को बढ़ाया जा सकता है.
10 लाख तक की इनकम पर मिल सकती है राहत
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा सिस्टम में अगर Old Tax regime की बात करें तो टैक्सपेयर्स के लिए सिर्फ 3 स्लैब हैं. इनमें 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों को 5 फीसदी स्लैब में रखा जाता है. वहीं, 5-10 लाख की आय वालों को 20 फीसदी टैक्स चुकाना होता है. 10 लाख रुपए से ऊपर की आय वालों पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. सूत्रों के मुताबिक, आने वाले बजट में 10 लाख तक की आय वालों को बड़ी छूट मिल सकती है. इस इनकम वर्ग के लिए 10 फीसदी का नया स्लैब जोड़ा जा सकता है.
नया Income tax slab जोड़ा जा सकता है
बजट में 2.5 से 5 लाख वालों पर फिलहाल 5 फीसदी टैक्स है. इसे बरकरार रखा जा सकता है. लेकिन, 5 लाख से 10 लाख तक की आय पर फिलहाल 20 फीसदी टैक्स है, जिसे घटाकर 10 फीसदी किया जा सकता है. मतलब 10 लाख तक की आय वालों को सिर्फ 10 फीसदी टैक्स चुकाना होगा. इसके लिए नया स्लैब का प्रस्ताव आ सकता है. मतलब 3 स्लैब की जगह अब इनकम टैक्स में 4 स्लैब होंगे. 2.5 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री ही रहेगी. हालांकि, इस बेसिक एग्जंप्शन लिमिट को भी बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में स्ट्रक्चर थोड़ा अलग हो सकता है.
15 लाख की कमाई पर क्या होगा?
मौजूदा सिस्टम में 10 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगता है. सूत्रों की मानें तो इस स्लैब को भी तोड़ा जा सकता है. मतलब 10 से 15 लाख रुपए तक की आय वालों को 20 फीसदी और 15 से ऊपर की आय वालों को 30 फीसदी टैक्स के दायरे में रखा जा सकता है. वहीं, 2 करोड़ रुपए से ऊपर की इनकम को 35 फीसदी टैक्स स्लैब में लाने का प्रस्ताव आ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:01 PM IST