जानिए फ्रीलांसर और कंसल्टेंट कैसे फाइल करें ITR, कौन सा Form भरें? ये रही पूरी Process
अगर आप नौकरीपेशा हैं तब तो आप आसानी से आईटीआर भर लेते हैं, लेकिन अगर आपको फ्रीलांसिंग (ITR For Freelancer) से कमाई हुई है तो उसका क्या? आइए जानते हैं.
इनकम टैक्स फाइल करने की आखिरी तारीख (ITR Filing Last Date) तेजी से नजदीक आ रही है. सरकार ने एक इशारा कर दिया है कि वह इस बार आईटीआर फाइल करने की तारीख आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. अगर सरकार का मन आखिरी तारीख तक भी नहीं बदला और आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई जाती है तो 31 जुलाई के बाद टैक्स रिटर्न फाइल करने पर आपको जुर्माना (Late ITR Filing) देगा पड़ेगा. ऐसे में बहुत सारे लोग आईटीआर फाइल कर चुके हैं और बहुत से लोग अभी भी आईटीआर फाइल करने की सोच रहे हैं. अगर आप नौकरीपेशा हैं तब तो आप आसानी से आईटीआर भर लेते हैं, लेकिन अगर आपको फ्रीलांसिंग (ITR For Freelancer) से कमाई हुई है तो उसका क्या? आइए जानते हैं.
फ्रीलांसिंग या कंसल्टेंट के आईटीआर में अलग क्या?
अगर आप फ्रीलांसिंग करते हैं या कंसल्टेंट हैं तो आप पर टैक्स एक नौकरीपेशा व्यक्ति पर लगने वाले टैक्स की तुलना में अलग तरीके से लगेगा. इसके चलते आप नौकरीपेशा लोगों की तरह आईटीआर-1 या आईटीआर-2 फॉर्म नहीं भर सकते हैं. ना ही आप नौकरीपेशा लोगों की तरह 50 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा ले सकते हैं, क्योंकि उनकी इनकम सैलरी के रूप में उनके खाते में नहीं आती है. हालांकि, अपने खर्चों के हिसाब से आप कुछ डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं. एक बात और आपको पता होनी जरूरी है कि नौकरीपेशा की तरह आप हर साल टैक्स रिजीम नहीं चुन सकते हैं. ऐसे में पहले से ही अच्छे से सोच-समझ लें कि कहां फायदा है और कहां नहीं, उसके बाद ही टैक्स रिजीम सेलेक्ट करें.
पहले जानिए क्या होता है टैक्स स्लैब
फ्रीलांसर या कंसल्टेंट के लिए भी टैक्स का वही स्लैब होता है जो एक नौकरी पेशा के लिए रहता है. यानी स्लैब में तो कोई फर्क नहीं है, लेकिन डिडक्शन दोनों के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. वहीं फ्रीलांसिंग या कंसल्टिंग से कमाई करने वाले को आईटीआर-3 फॉर्म भरना होता है. वहीं अगर आपने प्रीजम्पटिव स्कीम चुनी है तो आपको आईटीआर-4 फॉर्म (सुगम) भरना होगा. यह आईटीआर-3 की तुलना में बहुत आसान है, जिसमें आपको प्रॉफिट एंड लॉस और बैलेंस शीट की डिटेल्स भरनी पड़ती हैं. हालांकि, अगर कमाई 50 लाख रुपये से ज्यादा है और आप अपने नुकसान को कैरी फॉर्वर्ड करना चाहते हैं तो आईटीआर-3 फॉर्म ही भरना होगा.
क्या होती है प्रीजम्पटिव टैक्सेशन स्कीम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फ्रीलांसर और कंसल्टेंट इस स्कीम को चुन सकते हैं. इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 44एडी के तहत प्रीजम्पटिव स्कीम ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए होती है, जिन्हें वित्त वर्ष 2022-23 में 50 लाख रुपये से अधिक नहीं मिले हैं. अगले साल से इस सीमा को बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दिया जाएगा. इसके तहत ये प्रोफेशनल्स अपनी आय का 50 फीसदी यानी आधी इनकम को बिजनेस इनकम की तरह दिखा सकते हैं और फिर उसी के हिसाब से टैक्स कैल्कुलेशन होता है. अगर कोई फ्रीलांसर presumptive taxation को चुनता है तो वह कोई भी बिजनेस इनकम से जुड़ी हुई डिडक्शन क्लेम नहीं कर पाएगा.
फ्रीलांसर के लिए आखिरी तारीख
फ्रीलांसर के लिए भी इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 ही है. वहीं अगर कंसल्टेंट सेक्शन 44एबी के तहत ऑडिट के दायरे में आता है तो आखिरी तारीख बदल कर 31 अक्टूबर 2023 हो जाती है. ऐसे में फ्रीलांसर को 30 सितंबर 2023 तक टैक्स ऑडिट रिपोर्ट सबमिट करनी होगी.
आईटीआर फाइल करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाकर लॉगिन करना होगा.
- इसके बाद आपको File now विकल्प पर क्लिक करना होगा और File your return for the year ended 31-Mar-2023 For Assessment Year 2023-24 को चुनना होगा. या डैशबोर्ड पर e-file का विकल्प चुनना होगा और फिर Income tax return पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर आपको Assessment Year चुनना होगा, जो कि 2023-24 है.
- कंसल्टेंट्स को Start New Filing पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद Individual स्टेटस चुनकर आगे बढ़ना होगा.
- अगले पेज पर आईटीआर-3 या आईटीआर-4 फॉर्म चुनना है और उसमें मांगी गई तमाम जानकारियां भरनी होंगी.
- जब सारी जानकारियां पूरी हो जाएं तो रिटर्न को प्रीव्यू कर के फिर सबमिट कर दें और आईटीआर ई-वेरिफाई कर लें.
03:25 PM IST