ITR Filing: ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'Extend Due Date Immediately', डेट बढ़ाने की उम्मीद कम
ITR Filing 2022: जैसे जैसे इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन करीब आती जा रही है, वैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डेट बढ़ाने को लेकर मुहिम तेज हो गई है.
ITR Filing 2022: इनकम टैक्स रिटर्न भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है, यानी कि जिन लोगों ने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरी है, उनके पास मात्र 5 दिन बचे हैं. जैसे-जैसे इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख पास आती जा रही है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर इस तारीख को बढ़ाने की कवायद और तेज हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर इस समय 'Extend Due Date Immediately' जमकर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ खबर लिखने तक ट्विटर पर 14 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. बता दें कि पिछले साल भी सोशल मीडिया पर इस तरह की मुहिम चली थी.
डेडलाइन बढ़ाने को लेकर मांग हुई तेज
बता दें कि इस समय ट्विटर पर 'Extend Due Date Immediately' का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी समस्याओं को बता रहे हैं और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसी यूजर्स ने आईटीआर पोर्टल का स्क्रीनशॉट लेकर इसे शेयर किया है और लिखा है कि पोर्टल फिर डाउन हो गया. इसके अलावा दूसरे यूजर्स दूसरी समस्याओं के साथ लास्ट डेट को बढ़ाने की अपील कर रहे हैं.
31 जुलाई के बाद रिटर्न भरने पर लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. वैसे तो 31 जुलाई के बाद भी आईटीआर भरा जा सकता है लेकिन ऐसा करने पर टैक्सपेयर्स को जुर्माना भरना पड़ सकता है. जुर्माने की राशि की बात करें तो अगर किसी की आय 5 लाख प्रति वर्ष से ज्यादा है तो उसे 5000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा, इसके अलावा अगर आय 5 लाख रुपए प्रति वर्ष से कम है तो 1000 रुपए जुर्माने की फीस अदा करनी होगी.
#Extend_Due_Date_Immediately
— Umesh R Bakhtarwala UB10 (@umesh_bakhtar) July 26, 2022
The due date for ITR filing 31.07 is not practical, request to extend the due date permanently to 31.08@FinMinIndia@PMOIndia@HMOIndia@minmsme@SecyDea@IncomeTaxIndia
3 करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल
विभाग की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 25 जुलाई 2022 तक 3 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं. आयकर विभाग की ओर से तय की गई लास्ट डेट 31 जुलाई 2022 है. ये डाटा 25 जुलाई तक का ही है.
#Extend_Due_Date_Immediately
— Mohit Mittal (@Mohit_Mittal9) July 25, 2022
Portal down again. Today, since early morning it is too slow. #Extend_Due_Date_Immediately pic.twitter.com/gwbroMXQjj
विभाग ने लोगों से किया आग्रह
इनकम टैक्स विभाग लगातार अपने ट्विटर हैंडल से टैक्सपेयर्स से आग्रह कर रहा है कि अभी तक अगर किसी ने अपनी आईटीआर नहीं भरी है तो भर लें. 31 जुलाई से पहले आईटीआर भरी जा सकती है, नहीं तो उसके बाद जुर्माना लगेगा. अभी आईटीआर भरने के लिए मात्र 1 हफ्ता ही बचा है.
05:07 PM IST