ITR फाइलिंग की डेट बढ़ी? ऐसा मैसेज आए तो इग्नोर कर दें
अगर आपके पास यह मैसेज आया है कि ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ गई है तो यह खबर आपके लिए है. इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि रिटर्न भरने की तारीख नहीं बढ़ाई गई है.
ट्वीट में साफ है कि ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त ही रहेगी. (Dna)
ट्वीट में साफ है कि ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त ही रहेगी. (Dna)
अगर आपके पास यह मैसेज आया है कि ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ गई है तो यह खबर आपके लिए है. इनकम टैक्स विभाग ने साफ किया है कि रिटर्न भरने की तारीख नहीं बढ़ाई गई है. सोशल मीडिया पर चल रहा मैसेज गलत है. इस मैसेज में कहा गया है कि इनकम टैक्स विभाग ने तारीख 1 महीना आगे बढ़ा दी है. जबकि इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है न कि 30 सितंबर 2019.
CBDT ने ट्वीट कर सभी टैक्सपेयर को खबरदार किया है. ट्वीट में साफ है कि ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त ही रहेगी. इसलिए टैक्सपेयर कल तक हर हालत में अपना रिटर्न फाइल कर दें.
It has come to the notice of CBDT that an order is being circulated on social media pertaining to extension of due dt for filing of IT Returns. It is categorically stated that the said order is not genuine.Taxpayers are advised to file Returns within extended due dt of 31.08.2019 pic.twitter.com/m7bhrD8wMy
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) 30 August 2019
CBDT के मुताबिक सोशल मीडिया पर ITR फाइलिंग को लेकर एक मेसेज वायरल हो रहा है. उस पर बिल्कुल ध्यान न दें. टैक्सपेयर तय तारीख तक रिटर्न फाइल कर दें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस झूठे मैसेज के साथ CBDT के नाम से फर्जी लेटर भी अटैच किया गया है. इसमें लिखा है कि टैक्सपेयर कुछ कारणों से तय समय में ITR नहीं भर पा रहे हैं, इसलिए ITR फाइलिंग की तारीख 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर की जाती है.
05:03 PM IST