कर चोरों पर अब कसेगा कड़ा शिकंजा, सरकार ने आयकर ‘कम्पाउंडिंग’ का दायरा बढ़ाया
केंद्र सरकार टैक्स चोरी करने वालों (Tax Evader) पर और सख्त हो गई है. खासकर विदेशी बैंकों में ब्लैक मनी जमा करने वाले या किसी दूसरे देश में अघोषित आय से संपत्ति खरीदने वाले आयकर विभाग के राडार पर हैं.
ये दिशानिर्देश सोमवार यानि आज से प्रभावी हो गए हैं. (PTI)
ये दिशानिर्देश सोमवार यानि आज से प्रभावी हो गए हैं. (PTI)
केंद्र सरकार टैक्स चोरी करने वालों (Tax Evader) पर और सख्त हो गई है. खासकर विदेशी बैंकों में ब्लैक मनी जमा करने वाले या किसी दूसरे देश में अघोषित आय से संपत्ति खरीदने वाले आयकर विभाग के राडार पर हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आयकर भरने में चूक या गड़बड़ी के मामलों में कुछ जुर्माना या शुल्क चुकाकर उसे नियमित करने या कंपाउंडिग की प्रक्रिया के संबंधित नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इससे अब मनी लांड्रिंग, आतंक के वित्तपोषण, भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति रखने और विदेशों में अघोषित संपत्ति रखने जैसे गंभीर मामलों में किसी व्यक्ति के लिए आयकर (Income Tax) चोरी को लेकर राहत पाने के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं. ये दिशानिर्देश सोमवार यानि आज से प्रभावी हो गए हैं.
नए दिशा-निर्देश जारी
'जी बिजनेस' ने 2 दिन पहले ही यह खबर दी थी कि 17 जून से कर चोरी के मामलों में इनकम टैक्स विभाग सिर्फ जुर्माना देकर राहत नहीं देगा बल्कि टैक्स चोरी में बाकायदा केस चलेगा. कर विभाग के नीति बनाने वाले निकाय ने ‘प्रत्यक्ष कर कानून के तहत मामलों के निपटान-2019’ को लेकर 32 पन्नों के संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों का क्रियान्वयन आयकर अधिनियम-1961 के तहत किया जाएगा.
अपराध की प्रकृति देखी जाएगी
इसमें स्पष्ट है कि कर चोरी के मामलो में जुर्माना आदि चुकाकर निपटान ‘अधिकार’ का मामला नहीं है. विभाग इस तरह की राहत कुछेक मामलों तक सीमित रख सकता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति के व्यवहार के लिए अपराध कितना बड़ा है यह देखा जाएगा. साथ ही इसमें प्रत्येक मामले के तथ्यों और परिस्थितियों पर भी गौर किया जाएगा.
TRENDING NOW
क्या है कंपाउंडिंग
आयकर के परिप्रेक्ष्य में कम्पाउंडिंग के तात्पर्य है कि कर अधिकारी कर चोरी करने वाले व्यक्ति से बकाया कर और अधिभार के भुगतान के बाद अभियोजन दायर नहीं करेंगे. धारा 279 (2) के तहत इस तरह के मामलों का निपटान किया जाता है.
टैक्स चोरों पर सरकार की सख्ती, सोमवार से जुर्माना देकर बचना मुश्किल।@IncomeTaxIndia @Amitm_ca @AnilSinghviZEE @brajeshkmzee @PMOIndia pic.twitter.com/kbTQbCydsg
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2019
राष्ट्रविरोधी गतिविधि में माफी नहीं
ताजा दिशानिर्देश कहते हैं कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी तरीके से राष्ट्रविरोधी या आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है या फिर संबंधित व्यक्ति धन शोधन रोधक कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय, भ्रष्टाचार रोधक कानून के तहत सीबीआई, लोकपाल या लोकायुक्त या किसी अन्य केंद्रीय और राज्य एजेंसी मसलन पुलिस की जांच के घेरे में है तो उसे आयकर चोरी के मामले में जुर्माना, शुल्क आदि का भुगतान करने से राहत नहीं मिलेगी.
07:42 PM IST