टैक्स पेयर्स से फ्रेंडली होगा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, नहीं होंगी परेशानी, वित्त मंत्री ने दी अधिकारियों को नसीहत
Income tax: निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों से कहा कि टैक्स प्रशासकों की काफी नाजुक भूमिका होती है. जानकार नागरिक समूह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है.
सूत्रों ने बताया कि विभाग करदाताओं के साथ संवाद में मित्रवत भाषा का इस्तेमाल करेगा.(पीटीआई)
सूत्रों ने बताया कि विभाग करदाताओं के साथ संवाद में मित्रवत भाषा का इस्तेमाल करेगा.(पीटीआई)
आने वाले दिनों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी आपसे बेहतर तरीके से पेश आएंगे. इससे पहले टैक्स पेयर से इन अधिकारियों की तरफ से गलत व्यवहार की कई शिकायतें मिली हैं. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स अधिकारियों से अपनी मानसिकता बदलने की अपील की है. सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स पेयर्स के साथ ज्यादा नरम रुख अपनाने का फैसला किया है. टैक्स टेरेरिज्म के आरोपों के मद्देनजर सीतारमण ने शनिवार को आयकर विभाग से टैक्स अधिकारियों और टैक्स पेयर्स के बीच संवादहीनता दूर करने और अपनी मानसिकता बदलने को कहा.
निर्मला सीतारमण ने अहमदाबाद में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों से कहा कि टैक्स प्रशासकों की काफी नाजुक भूमिका होती है. जानकार नागरिक समूह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है."
उन्होंने कहा, "जहां तक टैक्स पेयर्स और उनकी समस्याओं का सवाल है तो हमें उनसे अवश्य संवाद करना चाहिए और सम्मानपूर्वक व्यवहार के साथ समस्याओं का समाधान करना चाहिए." सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अपना नजरिया बदलकर मित्रवत भाषा को अमल में करने वाला है, मगर इस दौरान किसी प्रकार की कमी को नजरंदाज नहीं किया जाएगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
(पीटीआई)
सूत्रों ने बताया कि विभाग करदाताओं के साथ संवाद में मित्रवत भाषा का इस्तेमाल करेगा. एक इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया, "वित्तमंत्री ने कहा कि हमें धन का सृजन करने वालों का सम्मान करने और अनावश्यक प्रक्रिया संबंधी विलंब में कमी करके उन्हें सुविधा प्रदान करने को कहा है. उन्होंने अधिक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने भी 15 अगस्त को अपने संबोधन में कहा कि धन पैदा करने वालों का अवश्य सम्मान होना चाहिए."
08:34 AM IST