ICICI FD Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट पर आईसीआईसीआई बैंक दे रहा है बंपर ब्याज, जानिए कितनी हैं नई दरें
ICICI Fixed Deposits Interest Rates: आईसीआईसीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. जानिए नई ब्याज दरें.
ICICI Bank
ICICI Bank
ICICI Fixed Deposit Interest rates: आईसीआईसीआई बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज दरें बढ़ गई है. बढ़ी हुई ब्याज दरें दो करोड़ रुपए से अधिक और पांच करोड़ रुपए से कम वाली एफडी पर लागू होगी. आपको बता दें कि हाल ही में मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेप दरों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद जहां कर्ज महंगा हो गया है. वहीं, एफडी और आरडी जैसे टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ गई है. दिसंबर 2022 तक आईसीआईसीआई बैंक की एफडी में न्यूनतम ब्याज दर तीन फीसदी थी. वहीं, ये 23 फरवरी 2023 में बढ़कर 4.75 फीसदी हो गई है.
सात से 14 दिन की अवधि में ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा पांच करोड़ रुपए से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट की अलग-अलग अवधि में ब्याज दरें बढ़ाई है. सात से 14 दिन की अवधि वाली एफडी पर तीन फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी ब्याज दर हो गई है. ये दर जनरल और सीनियर सिटीजन दोनों के लिए है. 15 दिन से 29 दिन वाली एफडी पर ब्याज दर तीन फीसदी से बढ़कर 4.75 फीसदी हो गई है. ये दर भी जनरल और सीनियर सिटीजन के लिए एक जैसी है. 30 दिन से 45 दिन तक की अवधि वाली एफडी में ब्याज दर 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है.
46 दिन से 60 दिन की ब्याज दरें
TRENDING NOW
46 दिन से 60 दिन की अवधि वाली एफडी में आईसीआईसीआई बैंक 5.75 फीसदी ब्याज दर दे रहा है. दिसंबर 2022 में जनरल के लिए चार फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 4.50 फीसदी ब्याज दर थी. 61 से 90 दिन की अवधि वाली एफडी में छह फीसदी ब्याज दर है. दिसंबर 2022 में जनरल पब्लिक के लिए ब्याज दर 4.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर पांच फीसदी थी. 91 से 120 दिन की अवधि वाली एफडी में 6.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 121 दिन से 150 दिन की अवधि में ब्याज दर 6.50 फीसदी है.
121 दिन से 150 दिन की अवधि वाली एफडी पर 6.50 फीसदी दर से ब्याज मिल रहा है. एक साल से लेकर 389 दिन वाली एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज मिलेगा. 18 महीने से अधिक और दो साल से कम अवधि वाली एफडी में ब्याज दर 7.15 फीसदी है.
02:28 PM IST