Whatsapp के जरिये दिवाली पर भेजिए वास्तविक गिफ्ट, ICICI Bank ने शुरू की ये खास सुविधा
दिवाली के अवसर पर ICICI Bank ने एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया है. इसके जरिए आप अपनों को इंस्टैंट तरीके से गिफ्ट भेज सकते हैं.
ICICI Bank ने लॉन्च किया एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड (फोटो : ICICI)
ICICI Bank ने लॉन्च किया एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड (फोटो : ICICI)
आपने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp, एसएमएस और ईमेल के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं जरूर भेजी होंगी. कितना अच्छा होता अगर आपके ये संदेश किसी गिफ्ट के रूप में उनको मिलते. दिवाली के अवसर पर ICICI Bank ने एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया है. इसके जरिए आप अपनों को इंस्टैंट तरीके से गिफ्ट भेज सकते हैं. आप अपना ई-गिफ्ट कार्ड बना सकते हैं और इसे अपनी शुभकामनाओं के साथ भेज सकते हैं. इस ई-गिफ्ट को आप किसी को भी तत्काल भेज सकते हैं और यह भी जरूरी नहीं कि इसे प्राप्त करने वाला व्यक्ति ICICI Bank का ग्राहक हो.
ऐसे बनाएं अपना ‘एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड‘
- ग्राहक दिए गए विकल्पों में से उस अवसर को चुनें जिसके लिए वह ‘एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड‘ देना चाहते हैं, जैसे कोई पर्व या उत्सव, जन्मदिन या फिर एनिवर्सरी इत्यादि.
- व्यक्तिगत संदेशों और तस्वीरों के जरिए वे इसे कस्टमाइज कर सकते हैं.
- वे इनोवेटिव एनिमेशन के साथ इसे गिफ्ट पैक कर सकते हैं, जैसे जलता हुआ दीया, फूटते हुए पटाखे, उडते हुए गुब्बारे इत्यादि.
- ग्राहक उपहार में दी जाने वाली राशि दर्ज करें और iMobile या नेटबैंकिंग के माध्यम से भुगतान करें.
- कार्ड प्राप्तकर्ता अपनी खरीदारी के दौरान तत्काल इसे भुना सकता है.
गिफ्ट के तौर पर भेज सकते हैं इतनी रकम
ग्राहक ‘एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड‘ में iMobile, बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपये से 9,500 रुपये तक की कोई भी राशि को लोड कर सकते हैं. उपहार कार्ड प्राप्तकर्ता अन्य ऑफर्स के साथ-साथ ई-कॉमर्स साइट्स, मनोरंजन, यात्रा इत्यादि और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए तत्काल इसका उपयोग शुरू कर सकता है. प्राप्तकर्ता एक फिजिकल गिफ्ट कार्ड भी प्राप्त कर सकता है, जो कुछ वर्किंग डेज के भीतर वितरित किया जाएगा. चूंकि उपहार कार्ड विशेष रूप से वीजा पर उपलब्ध है, लिहाजा कार्ड के प्राप्तकर्ता इसे पूरे भारत में उन लाखों व्यापारिक स्थानों पर उपयोग कर सकते हैं जहां वीजा कार्ड स्वीकार किए जाते हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ये हैं ‘एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड‘ के फायदे
- ग्राहक आसानी से व्हाट्सएप/एसएमएस/ईमेल के माध्यम से गिफ्ट कार्ड भेज सकते हैं
- ग्राहकों को निश्चित खरीदारी वाउचर मिलते हैं
- ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार संदेश को व्यक्तिगत बना सकते हैं
- कार्ड के साथ मिलती है 500 रुपये से 9,500 रुपये तक की किसी भी राशि को लोड करने की आसान सुविधा
- ‘एक्सप्रेशंस गिफ्ट कार्ड‘ खरीद की तारीख से 15 महीने के लिए मान्य है
01:20 PM IST