Aadhaar Centre: घर के सबसे नजदीक में कहां है आधार सेंटर, यहां जानिए पता लगाने का सबसे आसान तरीका
How to locate the nearest Aadhaar Centre: अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ा कोई जरूरी काम कराना है और आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने में समस्या हो रही है तो आपकी ये समस्या चुटकियों में खत्म होने वाली है. यहां हम आपको नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने का सबसे आसान तरीका बताएंगे.
Aadhaar Centre: घर के सबसे नजदीक में कहां है आधार सेंटर, यहां जानिए पता लगाने का सबसे आसान तरीका (UIDAI)
Aadhaar Centre: घर के सबसे नजदीक में कहां है आधार सेंटर, यहां जानिए पता लगाने का सबसे आसान तरीका (UIDAI)
How to locate the nearest Aadhaar Centre: आज के समय में आधार कार्ड होना जितना जरूरी है, उतना ही इसे अपडेट रहना भी बहुत जरूरी है. ध्यान रखें कि अगर आपके आधार कार्ड की सभी डिटेल्स अपडेट नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वैसे आज के इस डिजिटल भारत में आपके आधार से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. हालांकि, आधार से जुड़े कुछ काम ऐसे भी हैं जो जिन्हें ऑनलाइन पूरा नहीं किया जा सकता और आपको आधार केंद्र जाना ही पड़ता है. इसके अलावा जिन लोगों को इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी है, उन लोगों को भी आधार कार्ड से जुड़े कामों के लिए आधार केंद्र जाना पड़ता है. लेकिन कई बार लोगों को अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने में काफी दिक्कतें होती हैं. आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं ताकि आपको नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने में दिक्कत न आए.
नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने के लिए मिलते हैं 3 ऑप्शन
अगर आपको भी आधार कार्ड से जुड़ा कोई जरूरी काम कराना है और आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने में समस्या हो रही है तो आपकी ये समस्या चुटकियों में खत्म होने वाली है. यहां हम आपको नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने का सबसे आसान तरीका बताएंगे. बताते चलें कि आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर आसानी से नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाया जा सकता है. UIDAI पोर्टल पर नजदीकी केंद्र का पता लगाने के लिए तीन ऑप्शन दिए जाते हैं- राज्य, पिन कोड और सर्च बॉक्स.
पिन कोड के जरिए नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाना है सबसे आसान
राज्य के जरिए नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने के लिए आपको अपने राज्य के साथ जिला, गांव, शहर आदि की डिटेल्स डालनी पड़ती है. सर्च बॉक्स के जरिए आधार सेंटर का पता लगाने के लिए आपको अपने क्षेत्र का नाम, शहर का नाम, जिले का नाम भरना होता है. वहीं, पिन कोड से नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए आपको सिर्फ पिन कोड की ही जरूरत पड़ती है और नजदीकी आधार सेंटर का पता लगाने के लिए ये ऑप्शन सबसे दमदार है. आइए जानते हैं पिन कोड से नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने का सबसे आसान तरीका.
घर के पास कहां है आधार सेंटर, ऐसे लगाएं पता
- पिन कोड के जरिए नजदीकी आधार केंद्र का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा.
- स्क्रीन पर दिख रहे Get Aadhaar सेक्शन में आपको Locate an Enrolment Center के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- Locate an Enrolment Center पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको तीन ऑप्शन स्टेट, पोस्टल (पिन) कोड और सर्च बॉक्स का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको यहां पोस्टल (पिन) कोड पर क्लिक करना है.
- Postal (Pin) Code पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक बार नया पेज खुलेगा. जहां आपको अपने एरिया का 6 अंकों वाला पिन कोड डालना है और नीचे आकर कैप्चा कोड भरना है.
- इसके बाद आपको Locate a Centre पर क्लिक करना है. Locate a Centre पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके नजदीकी सभी आधार केंद्रों की पूरी लिस्ट आ जाएगी. इस लिस्ट में आधार केंद्रों का पूरा पता लिखा होता है.
TRENDING NOW
बताते चलें कि आधार कार्ड आज के समय का सबसे शक्तिशाली डॉक्यूमेंट बन चुका है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके कई जरूरी काम अधूरे रह सकते हैं. आधार कार्ड हमारे लिए इसलिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना हम किसी सरकारी योजना का लाभ भी नहीं उठा सकते हैं.
08:59 PM IST