सेविंग के साथ खर्च में भी दिखाएं समझदारी, छोटी बचत में भी कर सकते हैं लॉन्ग ड्राइव
असल समझदारी तो खर्च की प्लानिंग में ही है. आपको अपने पैसे का समझदारी से इस्तेमाल करना आना चाहिए.
आपको बचत और निवेश के बारे में वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
आपको बचत और निवेश के बारे में वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
हर कोई अमीर बनना चाहता है. आज के समय में अमीर बनना बहुत मुश्किल नहीं है. आमदनी के तमाम ऑप्शन लोगों के सामने हैं. मार्केट में कम बचत में भी अच्छा रिटर्न देने वाले प्लान मौजूद हैं. लेकिन अगर आपके पास कम पैसा भी है तो आप उससे भी लंबी और अच्छी लाइफ गुजर कर सकते हैं. समझदारी से पैसा खर्च करके आप भी अमीरों जैसी लाइफ जी सकते हैं.
जानकार कहते हैं कि अपनी कमाई में से सबसे पहले बचत करें, फिर बची हुई कमाई से खर्च करें. आपको बचत और निवेश के बारे में वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए. बची कमाई को खर्च करने से मतलब कतई नहीं है कि आपने बचत (Saving) कर ली है तो अब खुल कर खर्च करो. क्योंकि असल समझदारी तो खर्च की प्लानिंग से ही है. आपको अपने पैसे का समझदारी से इस्तेमाल करना आना चाहिए.
फिजूल खर्ची से बचें
कई बार लोगों को लगता है कि उनके पास खूब पैसा है तो खर्च भी हाथ खोलकर करो. लेकिन ऐसा करने से आपके सामने समस्या खड़ी हो सकती है. क्योंकि कब तक आपका बचाया हुआ धन चलेगा, एक दिन तो वह खत्म होगा ही. इसलिए फिजूल खर्ची कतई न करें, बल्कि जरूरत के खर्चों का भी प्लान तैयार करें.
TRENDING NOW
फैसला लेने से पहले करें विचार
पैसा होने से उसे निवेश के चक्कर में गलत जगह न फंसा दें. या फिर कोई ऐसा काम प्लान न कर लें, जिसका आपको कोई अनुभव न हो. कई बार हम ज्यादा पैसा कमाने के लिए ऐसी जगह पैसा फंसा देते हैं, जहां आप सच में ही फंस कर रह जाते हैं. इसलिए बिना कुशलता या पर्याप्त फाइनेंस बैक-अप के कभी जोखिम न लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
संकट के समय में अलर्ट रहें
इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) से जूझ रही है. इस महामारी के चलते आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. ऐसे संकट के समय में लापरवाही न बरतें. इस दौरान निवेश और खर्च में खास एहतियात बरतें. ऐसे हालात में आपकी बचत ही आपके काम आएगी.
06:36 PM IST