Crorepati Kaise bane: 25 की उम्र से शुरू करें, 40 की उम्र तक पैसा लगाएं और 15 साल में मिलेंगे 1.1 करोड़ रुपए, ये है ट्रिक
How to become crorepati: बढ़ती महंगाई से अगर निवेश के इन विकल्पों से मिलने वाले रिटर्न की तुलना करेंगे तो आपको लगेगा कि आप या तो 1-2 फीसदी का वास्तविक रिटर्न पा रहे हैं या फिर महंगाई के मुकाबले कम रिटर्न मिल रहा है.
सिर्फ 20,000 रुपए/महीने का निवेश कम समय में करोड़पति बनने का मौका देता है.
सिर्फ 20,000 रुपए/महीने का निवेश कम समय में करोड़पति बनने का मौका देता है.
How to become crorepati: महंगाई (Inflation) आपकी कमाई खा रही है तो जरूरत है कुछ ऐसा करने की, जिससे आपकी जेब में एक्स्ट्रा पैसा हो. लेकिन, ये पैसा सेविंग के तौर पर होना चाहिए. तभी बड़ा फंड बनाने और करोड़पति बनने का सफर पूरा होगा. खास लक्ष्य को तय करते हुए पैसे जोड़ना हमेशा अच्छी स्ट्रैटेजी होती है. हर महीने सिर्फ 20,000 रुपए निवेश आपको करोड़पति (Crorepati) बना सकता है. बस नियमित निवेश की जरूरत है. अपने छोटे निवेश को करोड़ों में बदलने की ये ट्रिक आपके काम आ सकती है. आइये समझते हैं कैसे...
Crorepati Kaise bane?
सिर्फ 20,000 रुपए/महीने का निवेश कम समय में करोड़पति बनने का मौका देता है. आप लाखों कमाते होंगे लेकिन क्या इसे सही जगह निवेश करते हैं? जवाब चाहे जो भी हो, लेकिन क्या वही निवेश आपके भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम है? क्या PPF या FD में लगाए गए पैसों पर उतना रिटर्न मिलता है, जिससे बड़े सपने पूरे हो सकें? इसका जवाब होगा नहीं.
Mutual Fund पूरे करेगा आपके सपने
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बढ़ती महंगाई से अगर निवेश के इन विकल्पों से मिलने वाले रिटर्न की तुलना करेंगे तो आपको लगेगा कि आप या तो 1-2 फीसदी का वास्तविक रिटर्न पा रहे हैं या फिर महंगाई के मुकाबले कम रिटर्न मिल रहा है. अगर आपने 20,000 रुपए का निवेश म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में किया तो करोड़पति (Crorepati kaise bane) बनने में देर नहीं लगेगी.
क्या है करोड़पति बनने की ट्रिक?
सर्टिफायड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर बताते हैं कि हर महीने 20,000 रुपए बचाकर कोई भी करोड़पति बन सकता है. अगर निवेश की गई रकम पर हर महीने एग्रेसिव 12% का रिटर्न मानकर चला जाए तो करोड़पति बनने में मात्र 15 साल का वक्त लगेगा.
कहां करना होगा निवेश?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund) लंबे समय में सबसे बेहतरीन रिटर्न देते आए हैं. सालाना 12% का रिटर्न कमाने में ये पूरी तरह सक्षम हैं. अब सवाल उठता है कि आप किन म्यूचुअल फंडों में अपने 20,000 रुपए का निवेश करें ताकि करोड़पति बनने का लक्ष्य पूरा हो सके? किसी भी निवेशक को इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोर एंड सैटेलाइट स्ट्रेटजी (Core-satellite investing strategy) अपनानी चाहिए. ऐसे लक्ष्य वाले निवेशकों को 15,000 रुपए का निवेश लार्ज कैप और मल्टीकैप फंड्स (Multi cap funds) में और 5,000 रुपए का निवेश मिड/स्मॉल कैप इक्विटी फंड्स (Mid-small cap equity funds) में करना चाहिए.
11:42 AM IST