Home Loan: नौकरीपेशा हैं, तो लोन अप्लाई करने से पहले तैयार कर लें ये डॉक्यूमेंट; जल्दी मिल जाएगा अप्रूवल
Home Loan documents: मकान खरीदने के लिए अगर आप भी होम लोन लेने प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए. जैसेकि आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले किस-किस तरह के डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए.
(Representational Image)
(Representational Image)
Home Loan documents: होम लोन के जरिए आज के समय मकान खरीदने के लिए फंडिंग की एक बड़ी दिक्कत दूर हो जाती है. अगर आप सैलरीड क्लास हैं, तो बैंक आपको आपकी पात्रता के मुताबिक होम लोन दे देते हैं. मकान खरीदने के लिए अगर आप भी होम लोन प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए. जैसेकि आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले किस-किस तरह के डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए. पहले से की गई इस तैयारी से आपका अप्लीकेशन जल्दी प्रॉसेस और अप्रूव होगा. आइए जानते हैं वेतनभोगी को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने चाहिए.
सभी बैंकों में लगभग एक तरह डॉक्यूमेंट्स
आमतौर पर हर बैंक में होम लोन के लिए लगभग एकसमान डॉक्यमेंट्स की ही जरूरत पड़ती है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक जरूरी डॉक्यमेंट्स की लिस्ट की डीटेल जानते हैं.
- एम्प्लॉयर आइडेंटिटी कार्ड
- लोन एप्लीकेशन: लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर उसके साथ तीन पासपोर्ट साइज की फोटो
- आईडेंटिटी प्रूफ: PAN/पासपोर्ट/ इविंग लाइसेंस/वोटर कार्ड (कोई एक)
- रेजिडेंस प्रूफ: टेलीफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी बिल, गैस पाइपलाइन बिल की कॉपी; पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड की कॉपी. (कोई एक)
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
प्रॉपर्टी पेपर्स
- कंस्ट्रक्शन के लिए मंजूरी (अगर एप्लिकेबल हो)
- बिक्री के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट (सिर्फ महाराष्ट्र के लिए)/ बिक्री के लिए एलॉटमेंट लेटर या स्टांप्ड एग्रीमेंट
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट ( रेडी टू मूव प्रॉपटी के लिए)
- शेयर सर्टिफिकेट (सिर्फ महाराष्ट्र के लिए); मेंटेनेंस बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, प्रापर्टी टैक्स रिसिप्ट, अप्रूव्ड प्लान कॉपी (जेरॉक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का रजिस्टर्ड डेवलपमेंट एग्रीमेंट, Conveyance Deed (नई प्रॉपर्टी के लिए)
- पेमेंट रिसिप्ट्स या बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जिसमें बिल्डर या सेलर को दिए गए सभी पेमेंट दिखाए गए हों.
अकाउंट स्टेटमेंट
- अप्लीकेंट के पास जितने भी बैंक अकाउंट हैं, सभी का पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट्स
- अगर किसी अन्य बैंक या लेंडर्स से पहले से कोई लोन लिया है, तो पिछले एक साल का लोन स्टेटमेंट
- सैलरीड अप्लिकेंट, को-अप्लीकेंट, गारंटर का इनकम प्रूफ
- पिछले तीन महीने का सैलरी स्लिप या सैलरी सर्टिफिकेट
- पिछले दो साल के फॉर्म 16 की कॉपी या पिछले दो फाइनेंशियल ईयर के आईटी रिटर्न्स की कॉपी
(नोट: यहा जानकारी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट से ली गई है. यह डीटेल एक रेफरेंस के लिए है. होम लोन के लिए जिस बैंक में अप्लाई कर रहे हैं, वहां इसके बारे में जरूर जांच-पड़ताल कर लें.)
03:27 PM IST