जानिए कहां जाएगा सोने का भाव, निवेश से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत बुधवार को 1,113 रुपये की तेजी के साथ 37,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर को छू गई. कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार के बढ़ने से इनवेस्टर्स सुरक्षित निवेश के तौर पर सर्राफा बाजार की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या यहां से आगे सोने में निवेश करना समझदारी भरा होगा. जानकारों के मुताबिक अगर सोना खरीदते समय थोड़ी सावधानी रखी जाए तो आप हमेशा फायदे में रहेंगे. यहां 5 ऐसी बातों के बारे में बताया गया है, जिनकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में सोना सस्ता होगा या महंगा-
शेयर बाजार में गिरावट के वक्त सोने में निवेश बढ़ जाता है (फोटो- रायटर्स).
शेयर बाजार में गिरावट के वक्त सोने में निवेश बढ़ जाता है (फोटो- रायटर्स).