Future Investment: PPF अकाउंट पर मैच्योरीटी पर मिलते हैं ये 3 ऑप्शंस, जानिए जेब से जुड़ा काम
Future Investment plan: PPF एक बेहतर ऑप्शन है, जिस पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है. इसमें लंबे समय के लिए आप इन्वेस्ट कर सकते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है.
Future Investment plan: अगर आप अभी से फ्यूचर के लिए इन्वेस्टमेंट प्लानिंग (Future Planning) करना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका है. PPF एक बेहतर ऑप्शन है, जिस पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है. (PPF Investment) इसमें लंबे समय के लिए आप इन्वेस्ट कर सकते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ फायदेमंद भी है. इसके अलावा PPF आपको टैक्स छूट का भी पूरा बेनिफिट देता है. इन्वेस्टर्स के लिए इसमें जोखिम की कोई उम्मीद नहीं होती है. मंथली आप इसमें अपना पैसा जमा कर सकते हैं, जिस पर आपको फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना इंट्रस्ट मिल रहा है.
बता दें PPF में निवेश करके पर आपको मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का मिलता है. ऐसे में आपको PPF अकाउंट के मैच्योर होने के बाद 3 ऑप्शंस मिलते हैं, जो की पूरी तरहे से टैक्स फ्री (Tax Free Investment) होते हैं.
- PPF में इन्वेस्टमेंट
- PPF में निवेश पर मिलने वाला ब्याज
- Maturity पीरियड पूरा होने पर मिलने वाली रकम
- दरअसल पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश की शुरुआत आप जितनी जल्दी शुरू करेंगे उतना ही ज्यादा आपको फायदा मिलेगा. लेकिन हर निवेशक के मन में सबसे पहले सवाल आता है कि 15 साल की मैच्योरिटी होने के बाद अकाउंट का क्या किया जाए? यहां हम आपको उन 3 ऑप्शन के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप PPF मैच्योर होने पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
अकाउंट क्लोज कर निकाल लें अपना पैसा
TRENDING NOW
जब आपका PPF अकाउंट मैच्योर हो जाएगा, उसको आप क्लोज करा सकते हैं. इसमें जितना भी अमाउंट (PPF investment) होगा, उसे विड्रॉ करा लें. मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा अमाउंट टैक्स फ्री होगा. इसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में डिपॉजिट करा दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए आपको अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में एक फॉर्म फिल करके देना होगा.
नए PPF investment के साथ 5 साल से बढ़ाएं
PPF अकाउंट के मैच्योर होने पर अगर आपको पैसों की जरूरत नहीं है या फिर आप अभी इसे कंटीन्यू रखना चाहते हैं तो 5 साल के लिए अकाउंट को एक्सटेंड करा सकते हैं. इसके लिए थोड़ा अमाउंट जमा करके नया निवेश कर सकते हैं. PPF अकाउंट बढ़ाने के लिए आपको मैच्योरिटी से एक साल पहले फॉर्म जमा करना होगा. इन 5 सालों के दौरान जरूरत पड़ने पर आप पैसा निकाल भी सकते हैं.
अकाउंट बढ़ाएं, निवेश नहीं
सबसे खास बात ये है कि PPF अकाउंट मैच्योर होने के बाद डीएक्टिवेट नहीं होता. मतलब अकाउंट एक्टिव रहेगा और उस पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. अगर आप पैसा निकालना नहीं चाहते या फिर नया निवेश (PPF investment) भी नहीं करना चाहते तो अपने PPF अकाउंट को मैच्योरिटी के बाद 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं. साथ ही किसी पेपरवर्क की भी जरूरत नहीं है. अगले पांच साल तक आपको अपने अमाउंट पर ही ब्याज मिलता रहेगा.
01:25 PM IST