वित्त मंत्रालय ने कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को लेकर कही ये बात, ये जानकारी है जरूरी
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार 19.04.2020 को ट्वीट करके ये स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार (central government) की ओर से रिटायर हो चुके कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन (Pension) में किसी तरह की कटौती करने की कोई योजना नहीं है. वहीं मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों (Government employees) की सैलरी पर भी किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.
सरकार ने कहा इन अफवाहों पर ध्यान न दें (फाइल फोटो)
सरकार ने कहा इन अफवाहों पर ध्यान न दें (फाइल फोटो)
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने रविवार 19.04.2020 को ट्वीट करके ये स्पष्ट कर दिया है कि केंद्र सरकार (central government) की ओर से रिटायर हो चुके कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन (Pension) में किसी तरह की कटौती करने की कोई योजना नहीं है. वहीं मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों (Government employees) की सैलरी पर भी किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा.
नहीं पड़ेगा पेंशन और सौलरी पर असर
दरअसल पिछले कुछ दिनों से ये अफवाह काफी तेजी से फैल रही थी कि कोरोना वायरस महामारी (Corona virus epidemic) कोविड-19 के चलते सरकार रिटायर हो चुके कर्मचारियों की पेंशन में 20 फीसद तक की कटौती कर सकती है. ट्विटर पर एक यूजर ने वित्त मंत्रालय से ट्वीट करके पूछा था कि सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर उसने केंद्र सरकार की ओर से कथित तौर पर जारी एक सर्कुलर देखा है, जिसमें पेंशन में 20 फीसद की कटौती की बात कही गई है. इस पर वित्त मंत्रालय ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए साफ किया कि यह झूठी खबर है और सरकार की ओर से रिटायर कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन और सरकारी कर्मचारिों के वेतन में किसी तरह की कोई कटौती किए जाने की कोई योजना नहीं है. ऐसे में कर्मचरियों के वेतन और पेंशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कैश मैनेजमेंट के दिशा निर्देशों का नहीं पड़ेगा असर
वित्त मंत्रालय ने अपने ट्वीट में कहा कि ''इस तरह की खबरें आ रही हैं कि केंद्र सरकार की पेंशन में 20 फीसद की कटौती की योजना है. यह खबर फर्जी है. पेंशन वितरण में कटौती की कोई योजना नहीं है.सरकार के कैश मैनेजमेंट (Cash management) से जुड़ा दिशा-निर्देशों की वजह से वेतन और पेंशन पर असर नहीं पड़ेगा.
TRENDING NOW
सरकार ने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत
लॉकडाउन के बीच सरकार ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी थी. लोगों को पैसों की परेशानी न हो इसके लिए पीएफ रकम निकालने की शर्तों में ढील देने की घोषणा की थी. सरकार के इस ऐलान के बाद पिछले 15 दिनों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लॉकडाउन के बीच करीब 946 करोड़ रुपए बांटे हैं.
EPFO ने दी एडवांस पैसा निकालने की सुविधा
बता दें ईपीएफओ ने खास प्रावधान करते हुए लॉकडाउन के बीच लोगों को अपने पीएफ से एडवांस निकासी की इजाजत दी है. सरकार के इस ऐलान से नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है. EPFO ने खाताधारकों को एडवांस पैसा निकालने की सुविधा दी है. इसके साथ ही इस रकम पर किसी भी तरह का टैक्स वसूला नहीं जाएगा. श्रम मंत्रालय के मुताबिक, ईपीएफओ ने 15 दिन में करीब 3.31 लाख क्लेम को निबटाते हुए सब्सक्राइबर को 946.49 करोड़ रुपये वापस किए हैं, जो उनके अपने प्रोविडेंट फंड में जमा था. श्रम मंत्रालय ने इस संबध में बयान जारी कर जानकारी दी है.
04:35 PM IST