EPFO Passbook: ईपीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हो गए? घर बैठे चेक करें EPF Balance; ये रहे 4 आसान तरीके
EPFO Passbook: चूंकि EPF अकाउंट में बस पैसे जमा होते रहते हैं और इससे बैंक अकाउंट की तरह पैसे निकाले-डाले नहीं जा सकते, ऐसे में कितना पैसा जमा है, इसका ट्रैक रखना हम भूल जाते हैं, ऐसे में आप अपना EPF Balance कैसे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
EPFO Passbook: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) निवेश के लिए कई तरह की योजनाएं चलाता है, खासकर ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले सैलरीड प्रोफेशनल्स के लिए चलाई जाने वाली स्कीम Employee Provident Fund (EPF) सबसे पॉपुलर है. रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए ये टॉप की सरकारी स्कीम में शामिल है. इंप्लॉई और इंप्लॉयर दोनों की ओर से ईपीएफ में कॉन्ट्रिब्यूशन जाता है, और हर महीने की सैलरी से इस फंड में पैसा जाता है.
EPF अकाउंट का भी होता है पासबुक
बैंक अकाउंट की तरह ईपीएफ अकाउंट का भी पासबुक होता है, जिसे आप कई तरीकों से एक्सेस कर सकते हैं. अब चूंकि इस अकाउंट में बस पैसे जमा होते रहते हैं और इससे बैंक अकाउंट की तरह पैसे निकाले-डाले नहीं जा सकते, ऐसे में इस अकाउंट में कितना पैसा जमा है, इसका ट्रैक रखना हम भूल जाते हैं, ऐसे में आप अपना EPF Balance कैसे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
EPF Balance के लिए EPFO Passbook कैसे चेक करें? (How to check EPFO Passbook)
ईपीएफओ पासबुक को चेक करने के कई तरीके हैं, और आसान भी हैं. इनमें EPFO Portal, Missed Call, Umang App और SMS के जरिए चेक करने का तरीका है. आइए जानते हैं ये प्रोसेस कैसे काम करते हैं-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: EPFO में फंस न जाए आपका पैसा, प्रोविडेंट फंड (EPF) अकाउंट को घर बैठे ऑनलाइन करें अपडेट, फॉलो करें स्टेप्स
1. EPFO Portal पर कैसे चेक करें पासबुक
स्टेप 1- सबसे पहले आपको EPFO Portal https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं. इसके लिए आपके पास अपना UAN (Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना चाहिए.
स्टेप 2- साइट ओपन होने पर 'Our Services' टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.
स्टेप 3- सर्विस कॉलम के नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अगले पेज पर आपको अपना UAN और Password डालना होगा. कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 5- लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें. इसके बाद आपका EPF Balance दिख जाएगा. इसमें आपको अकाउंट बैलेंस के साथ सभी डिपॉजिट्स की डीटेल, इस्टैब्लिशमेंट आईडी, मेंबर आईडी, ऑफिस का नाम, इंप्लॉई शेयर और इंप्लॉयर का शेयर की जानकारी भी होती है.
2. Missed Call से कैसे चेक करें EPF पासबुक
आप 011- 22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. कॉल करने पर आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें आपका बैलेंस रिफ्लेक्ट हो जाएगा. इसके लिए आपको EPF अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा. साथ ही आपके पैन और आधार नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट नंबर भी आपके UAN से लिंक होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: बहुत जरूरी है EPFO का ये नंबर... भूल गए तो रुक जाएंगे कई सारे काम, जान लीजिए कैसे मिलेगा दोबारा
3. SMS से कैसे चेक करें?
मिस्ड कॉल सर्विस की तरह ही यहां आपके सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स UAN से लिंक होने चाहिए, तभी ये सर्विस यूज़ कर पाएंगे. इसके लिए आपको EPFOHO UAN ENG (या ENG की जगह जिस भी भाषा में आपको मैसेज चाहिए, उसका कोड लिखें) 7738299899 नंबर पर SMS करना होगा.
4. UMANG App से कैसे चेक करें?
स्टेप 1- UMANG (Unified Mobile Application for New-age Governance) ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करें और लॉग इन करें. फोन में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
स्टेप 2- ऐप में 'EPFO Option' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब ‘Employee Centric Services’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अगले पेज पर ‘view passbook’ पर क्लिक करें.
स्टेप 5- अगले पेज पर आपको अपना UAN डालना होगा, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
स्टेप 6- अब ओटीपी डालकर लॉगइन करें, लॉगइन करने के बाद आपके पासबुक की डीटेल्स आपके सामने होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST