EPFO: संगठित क्षेत्रों में बढ़ रहीं नौकरियां, नवंबर, 2022 में ईपीएफओ से जुड़े 16 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
EPFO: श्रम मंत्रालय ने बताया कि EPFO ने नवंबर 2022 में शुद्ध आधार पर 16.26 लाख सदस्य जोड़े. यह आंकड़ा एक साल पहले इसी माह की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक है. यह बताता है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं.
EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने नवंबर 2022 में शुद्ध आधार पर 16.26 लाख सदस्य (EPFO Subscribers) जोड़े. श्रम मंत्रालय ने बताया कि यह आंकड़ा एक साल पहले इसी माह की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक है. यह बताता है कि संगठित क्षेत्र में नौकरियां बढ़ी हैं. मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी ईपीएफओ के अस्थाई पेरोल यानी नियमित वेतन पर रखे जाने वाले लोगों के आंकड़ों में बताया गया है कि ईपीएफओ ने नवंबर 2022 में शुद्ध रूप से 16.26 लाख सदस्य जोड़े हैं. ईपीएफओ के आंकड़ों में निजी और सरकारी, दोनों रोजगार शामिल होते हैं.
अक्टूबर, 2022 के मुकाबले बढ़े सब्सक्राइबर्स (EPFO Subscribers)
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये आंकड़े अक्टूबर 2022 के मुकाबले 25.67 अधिक है. नवंबर में जोड़े गए कुल 16.26 लाख सदस्यों में लगभग 8.99 लाख सदस्य पहली बार ईपीएफओ से जुड़े हैं. इससे पता चलता है कि ईपीएफओ में शामिल होने वाले नए सदस्यों की संख्या अक्टूबर 2022 के 7.28 लाख के मुकाबले 1.71 लाख बढ़ गई. नए सदस्यों में सबसे अधिक 2.77 लाख 18-21 वर्ष के आयु-समूह के हैं. इसके बाद 2.32 लाख सदस्य 22-25 वर्ष के आयु-वर्ग के हैं. नवंबर में कुल नए सदस्यों का 56.60 प्रतिशत हिस्सा आयु समूह 18-25 वर्ष का है. इससे पता चलता है कि पहली बार नौकरी चाहने वाले बड़े पैमाने पर देश के संगठित क्षेत्र के कार्यबल में शामिल हो रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक लगभग 11.21 लाख सदस्य ईपीएफओ के साथ फिर से जुड़े.
ये भी पढ़ें: EPF पेंशनर्स कभी भी, कहीं भी जमा करा सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट, दफ्तर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी जरूरत
अक्टूबर में भी बढ़ी थी सब्सक्राइबर्स की संख्या
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईपीएफओ ने अक्टूबर में शुद्ध रूप से 12.94 लाख अंशधारक जोड़े थे. आंकड़ों के मुताबिक, करीब 2,282 नए प्रतिष्ठानों ने पहली बार कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनयम, 1952 का अनुपालन शुरू किया था. पेरोल आंकड़ों की सालाना आधार पर तुलना के आधार पर अक्टूबर, 2022 में अंशधारकों की संख्या में शुद्ध रूप से 21,026 का इजाफा हुआ था. अस्थायी पेरोल आंकड़ों के अनुसार, माह के दौरान कुल 12.94 लाख अंशधारक जोड़े गए. इनमें से 7.28 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए थे.
नए अंशधारकों में सबसे ज्यादा 2.19 लाख सदस्य 18 से 21 साल की आयु वर्ग के हैं. वहीं 22 से 25 साल की आयु के 1.97 लाख नए अंशधारक जोड़े गए हैं. इस तरह कुल नए अंशधारकों में से 57.25 प्रतिशत 18-25 आयु वर्ग के हैं. 5.66 लाख अंशधारक अपनी नौकरी बदलकर ईपीएफओ से निकलकर फिर इसका हिस्सा बने. अक्टूबर, 2022 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 2.63 लाख महिला सदस्य भी जुड़ीं. इनमें से 1.91 लाख महिलाएं पहली बार ईपीएफओ से जुड़ीं. वहीं, राज्यों के आंकड़े देखें तो माह-दर-माह आधार पर केरल, मध्य प्रदेश और झारखंड में ईपीएफओ अंशधारक शुद्ध रूप से बढ़े.
ये भी पढ़ें: EPFO: क्या है ईपीएफओ की 'निर्बाध सेवा'? रिटायरमेंट के दिन मिल जाता है PPO, जानिए डीटेल्स
रेलवे मंत्री ने कहा था कि हर महीने 16 लाख नये रोजगार पैदा हो रहे
राजस्थान पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने नवंबर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हवाले से कहा था कि ईपीएफओ के मुताबिक देश में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं. रेलमंत्री अजमेर के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे, तब उन्होंने ईपीएफओ के डेटा के आधार पर कहा था कि 'इस सरकार में हर महीने लगभग 16 लाख रोजगार पैदा हो रहे हैं.' राज्य पत्र सूचना कार्यालय ने एक 'अपडेटेड रिलीज' जारी किया था, जिसमें साफ किया गया था कि वैष्णव ने उक्त बात ईपीएफओ के आंकड़ों के अनुसार कही थीं.
(भाषा से इनपुट)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:07 PM IST