EPFO: क्या है ईपीएफओ की 'निर्बाध सेवा'? रिटायरमेंट के दिन मिल जाता है PPO, जानिए डीटेल्स
EPFO Nirbadh Sewa: EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ईपीएफओ की ओर से चलाई जा रही निर्बाध सेवा के जरिए अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्राप्त कर सकते हैं.
EPFO Nirbadh Sewa: भविष्य कर्मचारी निधि संगठन (EPFO) के तहत कर्मचारियों को समय से और बिना किसी देरी के पेंशन मिल जाए, इसके लिए EPFO की तरफ से निर्बाध सेवा शुरू की गई थी. इस सेवा के तहत EPFO के कर्मचारियों को पेंशन से संबंधित प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है और अबतक 3 लाख पेंशनभोगियों से इस सुविधा के जरिए लाभांवित किया जा चुका है. हाल ही में EPFO ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. EPFO ने ट्वीट कर बताया कि ईपीएफओ की ओर से चलाई जा रही निर्बाध सेवा के जरिए अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (PPO) प्राप्त कर सकते हैं.
निर्बाध सेवा के तहत पेंशन की समस्याओं से छुटकारा
कार्मिक और लोक शिकायत मंत्रालय ने EPFO सदस्यों की पेंशन संबंधी शिकायतों (EPF Pension Grievances) को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया था. इसके बाद EPFO की ओर से निर्बाध सेवा को शुरू किया गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बता दें कि निर्बाध सेवा से पहले EPFO के सदस्यों को अपनी सेवानिवृत्ति के बाद की पेंशन के लिए PPO संख्या बनाने में अलग-अलग मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसके अलावा EPFO ने ये भी फैसला लिया कि रिटायर होने वाले कर्मचारियों को निर्बाध सेवा के तहत वेबिनार के माध्यम से PPO और पेंशन संबंधी मार्गदर्शन और ट्रेनिंग में मदद मिले.
ईपीएफओ द्वारा ‘‘निर्बाध सेवा’’ के जरिए अंशदाता सेवानिवृत्ति के दिन पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्राप्त कर सकते हैं।
— EPFO (@socialepfo) January 19, 2023
#EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav #Pensioners #pensions@PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/PcnvJraM8Z
क्या होता है PPO?
ये 12 डिजिट्स का एक नंबर होता है, जो हर साल रिटायर कर्मचारियों के लिए EPFO द्वारा जारी किया जाता है. जब कर्मचारी पेंशन के लिए आवेदन करता है और अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करता है तो PPO नंबर की जरूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें: EPS 95: पेंशनर्स की मृत्यु होने पर कैसे मिलेगी पेंशन? पैसा चाहिए तो इन डॉक्युमेंट्स को EPFO में करना होगा सब्मिट
अगर आप पीएफ खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए PPO नंबर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कोशिश करें कि आपकी पासबुक में पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर दर्ज हो. पासबुक में ये नंबर दर्ज न होने पर परेशानी हो सकती है. इसके अलावा अगर आप पेंशन से जुड़ी कोई कंप्लेंट करना चाहते हैं तो PPO नंबर देना जरूरी होता है. वहीं ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक करने यानी ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी पीपीओ नंबर की जरूरत होती है.
04:08 PM IST